20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने परिवार के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर में रहेंगे वन्य जीव, जोड़े की तलाश के लिए अन्य Zoo से हो रही बात

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने यह नया नियम जारी किया है. इसका अनुपालन सभी चिड़ियाघर प्रशासन को करना है. गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन अब ऐसे वन्यजीवों की सूची तैयार कर रहा है जो नर्मदा की जोड़ी में नहीं हैं. ऐसे जोड़ों को चिन्हित किया जा चुका है. अब उनके साथी को तलाश कर मंगाने की तैयारी हो रही है.

Gorakhpur News: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नए नियम के पालन करने के लिए अब चिड़ियाघर प्रशासन जुट गया है. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में अब वन्यजीव परिवार के साथ रहेंगे. सभी वन्यजीवों के परिवार को उनके साथ रखा जाएगा. उन्हें हर हाल में जोड़े में ही रखा जाएगा. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने यह नया नियम जारी किया है. इसका अनुपालन सभी चिड़ियाघर प्रशासन को करना है. गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन अब ऐसे वन्यजीवों की सूची तैयार कर रहा है जो नर्मदा की जोड़ी में नहीं हैं. ऐसे जोड़ों को चिन्हित किया जा चुका है. अब उनके साथी को तलाश कर मंगाने की तैयारी चिड़ियाघर प्रशासन कर रहा है.

वंश वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए उठाया कदम

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नए नियमों को लेकर लखनऊ के चिड़ियाघर में एक बैठक भी आयोजित की थी. इनमें हर वन्य जीव को चिड़ियाघर में नर और मादा के जोड़े में रखने को लेकर विशेष चर्चा हुई. इसको लेकर चिड़ियाघर प्राधिकरण का विशेष जोर है. इस बैठक में गोरखपुर के चिड़ियाघर के अधिकारी भी शामिल थे. चिड़ियाघर में अधिकारी बैठक से आने के बाद तत्काल इसे लेकर कार्य शुरू कर दिया है. चिड़ियाघर प्राधिकरण का मानना है कि वन्यजीवों की वंश वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए वन्य जीवों को चिड़ियाघर में उनके जोड़े में रखा जाए.

बातचीत की बात बाघ दिवस पर की

गोरखपुर चिड़ियाघर में जीने वन्यजीवों का जोड़ा बनाने को लेकर विशेष सक्रियता है. उनमें मादा बोनट बंदर और सफेद बाघिन गीता है. दोनों वन्यजीवों के नर की तलाश चिड़ियाघर प्रशासन कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता के जोड़े के लिए चेन्नई चिड़ियाघर से बातचीत की बात बाघ दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से की थी.

  • गोरखपुर चिड़ियाघर में शेर और शेरनी के जोड़े हैं लेकिन शेरनी मरियम अपनी उम्र पूरी कर चुकी है. इसलिए शेर पटौदी के लिए नए जीवन साथी की तलाश की जा रही है.

  • काले हिमालयन भालू को कानपुर चिड़ियाघर से मंगाया जा रहा है. हिमालयन भालू के जोड़े के लिए शक्करबाग प्राणी संग्रहालय जूनागढ़ से संपर्क किया जा रहा है.

  • लखनऊ चिड़ियाघर से बहुत जल्द गोरखपुर चिड़ियाघर में जेब्रा के जोड़े लाए जाएंगे. उनसे पहचान बनाने के लिए गोरखपुर चिड़िया घर से जो कि पर तो लखनऊ चिड़ियाघर भेजा जा चुका है.

Also Read: International Tiger Day: यूपी में बढ़ी बाघों की संख्या, गोरखपुरवासियों को मिला सफेद बाघ के संरक्षण का अवसर

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel