Varanasi News: गुरुवार रात 12 बजे से एक्सप्रेसवे और हाइवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेसवे पर चलना होगा. यदि फास्टैग (Fastag) में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा.
8 से 10 फीसदी तक बढ़ा
इसके साथ ही तमाम नेशनल हाइवे पर टैक्स की रकम बढ़ जाएगी. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा टैक्स में की गई बढ़ोतरी की वजह से वाराणसी जिले के दो प्लाजा पर टोल टैक्स 8 से 10 फीसदी तक बढ़ जाएगा. इस वजह से वाराणसी से बिहार और गाजीपुर-गोरखपुर की ओर वाहन लेकर आने-जाने वालों को डाफी और कैथी टोल प्लाजा पर अब ज्यादा टैक्स देना होगा. बता दें कि डाफी टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 25 हजार वाहन और कैथी टोल प्लाजा से लगभग 20 हजार वाहन गुजरते हैं.
क्यों की गई है टोल में बढ़ोत्तरी?
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि हर साल 1 अप्रैल को टोल का रेट संशोधित किया जाता है. उसी क्रम में यह बढ़ोतरी हुई है. टोल प्लाजा पर समय की बचत के लिए सभी लोग अपने वाहन को फास्टैग से लैस करें, इसके लिए हमारा जागरूकता अभियान लगातार जारी है.
डाफी प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दर
वाहन एक तरफ का चार्ज-
75 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
255 रुपए : बस और ट्रक
120 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
395 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
485 रुपए : सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन
आने-जाने का चार्ज
110 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
180 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
380 रुपए : बस और ट्रक
595 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
725 रुपए : सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन
मासिक पास का चार्ज
2,495 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
4,030 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
8,445 रुपए : बस और ट्रक
13245 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
16,125 रुपए : सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन
कैथी प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दर
वाहन एक तरफ का चार्ज
130 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
210 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
440 रुपए : बस और ट्रक
480 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
845 रुपए : सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक
आने-जाने का चार्ज
195 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
315 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
665 रुपए : बस और ट्रक
725 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
1,265 रुपए : सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक
मासिक पास
4,350 रुपए : कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन
7,030 रुपए : हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस
14,725 रुपए : बस और ट्रक
16,065 रुपए : तीन से छह एक्सल मालवाहक
28,115 रुपए : सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक
रिपोर्ट : विपिन सिंह