7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष दाखिल करेगा जवाब

ज्ञानवापी और श्रंगार गौरी मामले की मेरिट पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. मामले में हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद अब मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतजामिया का जवाब दाखिल किया जाना है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव के निधन के बाद आज पहली बार सुनवाई होगी.

Varanasi News: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी और श्रंगार गौरी मामले की मेरिट पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. मामले में हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद अब मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतजामिया का जवाब दाखिल किया जाना है. जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश मामले की सुनवाई करेंगे. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव के निधन के बाद पहली बार सुनवाई होगी.

दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन हो गया. रविवार यानी 31 जुलाई की देर रात उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ. परिवार के लोग उन्हें मकबूल आलम स्थित एक निजी अस्पताल लेकर कर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभय नाथ यादव वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे.

वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले आधा दर्जन केस की अभय नाथ ही पैरवी कर रहे थे. श्रृंगार गौरी मामले में उनकी दलीलें चर्चा में रहीं. ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी मेरिट केस मामले में आज यानी 4 अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था.अब देखना होगा कि अभय नाथ की गैरमौजूदगी में मामले में सुनवाई होगी या फिर अगली डेट तक के लिए टाल दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें