12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी पर अयोध्या में सुरक्षा सख्त, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर, राम जन्मभूमि के सभी रास्ते सील

Ayodhya Ram Mandi, Babri Mosque Demolition : अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की 28 वीं बरसी पर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 6 दिसंबर को हुई बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.

Ayodhya Ram Mandir, Babri Mosque Demolition : अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की 28 वीं बरसी पर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 6 दिसंबर को हुई बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. राम जन्मभूमि (Ram Janambhoomi) को जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है. आने जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ हो रही है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे जिले में पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा रूटमार्च भी किया जा रहा है.

वहीं अयोध्या के SSP ने जानकारी दी कि 6 दिसम्बर के दृष्टिगत जनपद में पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम बहुत कड़े हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर पूरे अयोध्या में कोविड नियमों की उल्लघंन कर और कोई भी उकसाने वाली गतिविधि करेगा तो उसके खिलाफ दंगा रोधी नियमों के साथ कड़ा कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Kisan Andolan: सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, 11वें दिन दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर जमे हैं प्रदर्शनकारी

बता दें कि 6 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय काला दिवस के तौर पर मनाता है तो वहीं हिंदू समुदाय के लोग इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बनायी है और किसी को भी कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गयी है. मालूम हो कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इसी साल लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट ने माना था की बाबरी मस्जिद गिराने के पीछे कोई साजिश नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें