9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा 10th-12th की डेटशीट, जानें और क्या है अपडेट

UPMSP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में डेटशीट जारी कर सकता है.

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है. इस बीच छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में डेटशीट (Date sheet) जारी कर सकता है.

दरअसल, कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए 14 फरवरी से सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले सात फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि, अभी भी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. स्कूलों में शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) के साथ क्लासेस चल रही हैं. साथ ही छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में क्लास बंद कर दी गई थीं. इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही लगाई जा रही थीं.

जल्द होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

इधर, बोर्ड के छात्रों की परीक्षा दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है. स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई का पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए निर्देशित कर दिया है. बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम को अनिवार्य कर दिया है, ताकि छात्र परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ सकें. छात्रों के बीच बोर्ड परीक्षा की डेट को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.

24 मार्च को हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बार्ड परीक्षा के आयोजन में देरी हो रही है. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके तुंरत बाद 24 मार्च से संवभत: परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षा से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर अपडेट की जाएगी. छात्रों से अपील है कि वह समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें. बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र से लेकर अन्य संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel