19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं…शिवपाल यादव पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने यूं ली चुटकी

UP News: शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच लगातार तानातनी की खबरें सामने आ रही है. वहीं अखिलेश यादव से से तनाव की खबरों के बीच शिवपाल सिह यादव का बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हैं और इन कयासों को उस समय बल मिला जब शिवपाल सिंह सीएम योगी से मिलने पहुंचे. इस बीच शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान सामने आया है.

शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अभी बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं हैं. एक नीजी टीवी चैनल से उन्होंने कहा कि अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है. पिछले दिनों अखिलेश यादव भी सदन में मुख्यमंत्री से मिले थे. और भी कई लोग मिले. मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है. वे प्रदेश के 24 करोड़ जनता के मुख्यमंत्री हैं.”

Also Read: सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने दिन में विधानसभा सदस्यता की ली शपथ, शाम ढलते ही मिलने पहुंचे सीएम योगी से

शिवपाल यादव के ताजा कदमों की ओर ध्यान दें तो लग रहा है कि एक बार फिर वे समाजवादी पार्टी से अलग हो सकते हैं. पिछले दिनों विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ नहीं लेने के बाद भी इस प्रकार की अफवाह उड़ी थी. हालांकि, बाद में उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली. समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद उनकी पार्टी की स्थिति काफी खराब हो गई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सदस्य इस बार के चुनाव में निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव लड़ते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें