14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow News: जेंडर चेंज कर आयुष्मान से जोया बने युवक का कमरे में मिला शव, प्रेमी फैजान के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ में हत्या का एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. प्रदेश की राजधानी में रहने वाले जिस युवक दो साल पहले तक आयुष्मान के नाम से जाना जाता था, आज उसकी हत्या के बाद पहचान मृतक युवती जोया के रूप में की गई है.

Lucknow News: लखनऊ में हत्या का एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. प्रदेश की राजधानी में रहने वाले जिस युवक दो साल पहले तक आयुष्मान के नाम से जाना जाता था, आज उसकी हत्या के बाद पहचान मृतक युवती जोया के रूप में की गई है. ऐसा क्या हुआ जो आयुष्मान जेंडर चेंज करा जोया बन गया, और अचानक उसकी हत्या किसने की. इन सभी सवालों के जवाब इस खबर में मिलेंगे.

प्रेमी फैजान पर हत्या की आशंका

दरअसल, यह पूरा मामला तब सामने आया जब लड़के से लड़की बनी जोया की मड़ियांव स्थित एक किराए के मकान में कांच से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कांच के टुकड़े और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. हत्या के इस मामले में मड़ियांव थाने में जोया के प्रेमी सआदतगंज निवासी फैजान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कांच से गोदकर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जोया मड़ियांव में एक किराए के मकान में बीते कुछ महीनों से अपने कथित प्रेमी फैजान के साथ रहती थी, लेकिन जब उसके पिता द्वारा फोन करने पर फोन नहीं मिला, तो संदेह होने पर वह मड़ियांव पहुंचे, जहां जोया का कमरा बाहर से लॉक था, जब जोया के पिता और मकान मालिक ने ताला तोड़ कर देखा, तो सभी के होश उड़ गए. सामने जोया का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा था. शव के पास ही खून से सने कांच के टुकड़ा पड़े थे. जोया के सिर के पिछले हिस्से में हमले के कई निशान मिले. फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर पुलिस ने जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

आयुष्मान की लड़के से लड़की बनने की कहानी

जोया के पिता ने बताया कि उनका बेटे आयुष्मान ने दो वर्ष पहले लड़की बनने की इच्छा जाहिर की. पिता के काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना. पिता ने जब मामले में पुलिस की मदद लेनी चाही तो वहां से भी किसी प्रकार की मदद न मिलने का आरोप लगाया. इसके बाद आयुष्मान दिल्ली जाकर जेंडर चेंज करा लिया, और परिजनों से अलग रहने लगा. यहां वह पिछले ढाई माह से कथित प्रेमी फैजान के संपर्क में थी और उसी के साथ रहती थी. फिलहाल, फरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं फरार आरोपी फैजान की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel