11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Election results 2022: आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा कायम, सपा का हुआ सफाया

Agra Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो चुके हैं. इसी सिलसिले में आगरा की 9 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है.

Agra Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में आगरा की 9 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. आगरा की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा

  • फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47,011 मतों से चुनाव जीते. दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे.

  • बाह विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह 24,235 वोट से जीतीं. सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर रहे.

  • आगरा दक्षिण विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.

  • खेरागढ़ विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते. दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे.

  • आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी की बेबी रानी मौर्य 76 हजार 608 वोटों से जीतीं. दूसरे स्थान पर बीएसपी की किरण केशरी रहीं.

  • एत्मादपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी. दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे.

  • आगरा उत्तर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया.

आगरा जिले की विधानसभा

  • एत्मादपुर

  • आगरा उत्तर

  • आगरा दक्षिण

  • आगरा छावनी

  • आगरा ग्रामीण

  • बाह

  • फतेहपुर सीकरी

  • खेरागढ़

  • फतेहाबाद

एत्मादपुर सीट पर किस पार्टी से कौन प्रत्याशी हैं और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- डॉक्टर धर्मपाल सिंह

  • बसपा- प्रबल प्रताप सिंह

  • सपा- वीरेंद्र सिंह चौहान

  • कांग्रेस- शिवानी बघेल

  • मतदान प्रतिशत 60%

आगरा उत्तर विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल

  • बसपा- शब्बीर अब्बास

  • सपा- ज्ञानेंद्र गौतम

  • कांग्रेस- विनोद बंसल

  • वोट प्रतिशत 53.70

दक्षिण विधानसभा सीट से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • भाजपा- योगेंद्र शर्मा

  • बसपा- रवि भारद्वाज

  • कांग्रेस- अनुज शर्मा

  • सपा- विनय अग्रवाल

  • वोट प्रतिशत 56.30

आगरा छावनी विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- डॉक्टर जी एस धर्मेश

  • बसपा- भारतेंदु अरुण

  • सपा- कुंवर चंद वकील

  • कांग्रेस- सिकंदर बाल्मीकि

  • वोट प्रतिशत 54

आगरा ग्रामीण विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- बेबी रानी मौर्य

  • सपा- महेश कुमार जाटव

  • बसपा- किरणप्रभा केसरी

  • कांग्रेस- उपेंद्र सिंह

  • वोट प्रतिशत 55

बाह विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी और कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

  • बीजेपी- रानी पक्षालिका सिंह

  • बसपा- नितिन वर्मा

  • सपा- मधुसूदन शर्मा

  • कांग्रेस- मनोज दीक्षित

  • वोट प्रतिशत 56.90

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी कितने प्रतिशत हुआ मतदान

  • भाजपा- बाबूलाल चौधरी

  • सपा- रालोद बृजेश चाहर

  • बसपा- मुकेश राजपूत

  • कांग्रेस- हेमंत चाहर

  • वोट प्रतिशत 61.00

खैरागढ़ विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी कितने प्रतिशत हुआ मतदान

  • भाजपा- भगवान सिंह कुशवाहा बसपा गंगाधर कुशवाहा

  • सपा- रालोद रौतान सिंह

  • कांग्रेस- रामनाथ सिकरवार

  • वोट प्रतिशत 59.90

फतेहाबाद विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी कितने प्रतिशत हुआ मतदान

  • भाजपा- छोटे लाल वर्मा

  • सपा- रूपाली दीक्षित

  • बसपा- शैलेंद्र प्रताप

  • कांग्रेस- होतम सिंह निषाद

  • वोट प्रतिशत 54.70

जानिए 2017 में आगरा जिले की सीटों पर किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में आगरा की सभी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. सभी 9 सीटों पर बीजेपी के विधायकों ने अपनी जीत दर्ज कराई थी.

जानते हैं विधानसभा बार किस विधानसभा पर किस पार्टी का था कब्जा और कौन थे विधायक

  • एत्मादपुर से बीजेपी के राम प्रताप सिंह चौहान विधायक चुने गए थे.

  • आगरा उत्तर से बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक चुने गए थे.

  • आगरा दक्षिण से बीजेपी के योगेंद्र उपाध्याय विधायक चुने गए थे.

  • आगरा कैंट से बीजेपी डॉक्टर जी एस धर्मेश विधायक चुने गए थे.

  • आगरा ग्रामीण से बीजेपी की हेमलता दिवाकर विधायक चुनी गई थीं.

  • फतेहाबाद से बीजेपी के जितेंद्र वर्मा विधायक चुने गए थे.

  • बाह से बीजेपी की रानी पक्षालिका सिंह विधायक चुनी गई थीं.

  • फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के चौधरी उदयभान सिंह विधायक चुने गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें