लाइव अपडेट
उन्नाव स्टेशन पर रुकेगी बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12566/12565 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को 5 अगस्त से छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए उन्नाव स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराने का निर्णय लिया है. इसके तहत यह ट्रेन उन्नाव पर शाम 6.41 बजे ठहरेगी. वापसी में 12665 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर रात्रि 10.08 बजे ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट स्टेशन पर रुकेगी.
सीएम योगी ने टूरिस्ट बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर वासियों बेहतर वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुल 39 वाहनों बस और कूड़ा कलेक्शन वाहन टूरिस्ट बस को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक राजेश पांडे, विधायक विमलेश पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मुफ्तखोरी को लेकर वरुण गांधी ने सुशील मोदी पर साधा निशाना
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने देश में राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्तखोरी की संस्कृति पर अंकुश लगाने के लिए जीरो आवर नोटिस दिया. उनकी इस बात पर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है. वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सुशील मोदी ने आज सदन में ‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’ खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है. पर जनता को मिलने वाली राहत पर उंगली उठाने से पहले हमें अपने गिरेबां में जरूर झांक लेना चाहिए. क्यूं न चर्चा की शुरूआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?
श्री सुशील मोदी ने आज सदन में ‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’ खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 3, 2022
पर जनता को मिलने वाली राहत पर उँगली उठाने से पहले हमें अपने गिरेबाँ में जरूर झांक लेना चाहिए।
क्यूँ न चर्चा की शुरूआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएँ खत्म करने से हो? https://t.co/msiSeWkvy8
रोजगार मेले में पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. इस क्रम में सीएम योगी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आईआईटी द्वारा आयोजित विहत रोजगार मेले में शिरकत करने पहुंचे. इस रोजगार मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. यहां 90 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद हैं.
जगदीप धनखड़ के समर्थन पर डिप्टी सीएम ने जाताया आभार
बीएसपी ने एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती के समर्थन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, 'बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं.' मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े.
बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं: ब्रजेश पाठक,उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/jjRfpmnORF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
रियल स्टेट कंपनी घनाराम इंफ़्रा के ठिकानों पर IT की रेड
सपा के एमएलसी की रियल स्टेट कंपनी घनाराम इंफ़्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी की खबर सामने आई है. टीम ने झांसी, कानपुर, दिल्ली, लखनऊ में छापेमारी की है. दी
सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवा आश्रम और यात्री निवास में फरियादियों की फरियाद सुनी. मुख्यमंत्री ने अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों की मामले के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया निर्देश.
सीएम योगी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम (Mixed) ने रजत पदक जीतकर वैश्विक पटल पर देश को गौरवान्वित किया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!'
#CommonwealthGames2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम (Mixed) ने रजत पदक जीतकर वैश्विक पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2022
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई। हमें आप पर गर्व है।
जय हिंद!
बीएसपी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का किया समर्थन
बीएसपी ने एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में इंतजामिया कमिटी और हिंदू पक्ष की बहस पूरी हो चुकी है. हालांकि, अभी मामले में यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की बहस पूरी नहीं सकी है. अब अदालत आज यानी 3 अगस्त को मामले की सुनवाई करोगी.
सीएम योगी गोरखपुर वासियों को देंगे 125 करोड़ की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम योगी तीन अगस्त यानी आज महानगर के नागरिकों को 125 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे.