31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News LIVE: बीजेपी वाले झूठे विज्ञापन देते हैं, चीन के एयरपोर्ट की फोटो लगाते हैं- प्रियंका गांधी

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में शनिवार, 27 नवंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे- प्रियंका गांधी

महोबा में प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया. प्रियंका ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर देंगे.इसके अलाव प्रियंका गांधी ने कहा,

  • लॉकडाउन में लोगों को पैदल चलाया. कांग्रेस ने बस भेजी तो उसे चलने नहीं दिया. आज इनकी रैलियों में सरकारी बसें लगाई जा रही हैं. जब लोग पैदल चल रहे थे तब इनकी बसें कहां थीं?

  • बुंदेलखंड में खाद की वजह से किसानों की मौत हुई. मैं वहां पहुंची तो मुझे बुंदेलखंड के लोगों के लिए बहुत दुख हुआ.

  • हमारी सरकार आएगी तो 2500 में धान खरीदेंगे.

  • कोरोना के समय बिजली बिल भरने वालों का बकाया माफ किया जाएगा.

बीजेपी  के नेता चीन का फोटो शेयर कर रहे- प्रियंका गांधी

महोबा में रैली के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नोएडा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और इनके नेता चीन का फोटो लगाकर शेयर कर रहे थे. ये झूठा प्रचार भी करते हैं. जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं समझते. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी जहाज से बुंदेलखंड आए थे. वह जहाज 8000 करोड़ का है. वे खुद जहाज में चलते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते.

सीएम योगी का सपा पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा के बाद जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कपरे हुए कहा कि, ये वही तत्व है जो 2017 से पहले एक तरफ़ दंगा करवाते थे नौजवानों, भाजपा कार्यकर्ताओं, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं, व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज़ कराते थे और दूसरी तरफ़ आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का काम करते थे.

सीएम योगी ने किया एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया.

तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम को फिर ज्वाइन की कांग्रेस

यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम को कांग्रेस दोबारा ज्वाइन कराई गई है. इससे पहले हो एक्ट्रेस किसी बात को लेकर पार्टी से नाराज चल रही थीं

प्रयागराज हत्याकांड को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर हमला

प्रयागराज हत्याकांड को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार का घेराव किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों के द्वारा 4 दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग़ है. घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएगे…

प्रयागराज हत्याकांड में हत्या से पहले मां-बेटी के साथ दुष्कर्म

प्रयागराज के फाफामऊ में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले मां और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, उसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मां-बेटी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

प्रयागराज हत्याकांड पर मायावती का ट्वीट

यूपी के प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दुःख जताया है. साथ ही घटना को शर्मनाक बताया है. मायावती ने कहा कि, यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है.

संजय सिंह पहुंचे गोहरी गांव

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बीती रात प्रयागराज के गोहरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही परिजनों के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

महोबा में आज प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली

यूपी चुनाव के मद्देनज प्रियंका गांधी आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली करेंगी. यह रैली शहर के छत्रसाल स्टेडियम में होनी है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्‌ठा होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें