33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Board Exam 2022: इस तारीख से हो सकती है 10th-12th की बोर्ड परीक्षा, जानें लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है. ऐसी खबर है कि बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तुरंत बाद किया जा सकता है.

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है. वहीं बोर्ड की और से परीक्षा के आयोजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसी खबर है कि बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तुरंत बाद किया जा सकता है. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा की डेटशीट जारी हो सकती है.

15 मार्च को जारी हो सकता है टाइम टेबल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से अभी तक टाइम टेबल को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है. 10वीं और 12वीं के छात्र लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के टाइम टेबम के आने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट 15 मार्च को जारी की जा सकती है. बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा देते समय न करें गलती

बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 20 दिन के अंदर यानि कि 5 अप्रैल तक खत्म करा ली जाएंगी. इधऱ परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन ने सभी स्कूलों को छात्रों की कॉपी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों और मॉनिटरिंग कमेटियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया है. कई बार छात्र पास होने के लालच से कॉपी में नोट रख देते हैं, ऐसे छात्रों के लिए अलर्ट है कि परीक्षा देते समय किसी भी तरह की गलती न करें, नहीं तो भविष्य खराब हो सकता है.

बचे हुए समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

छात्रों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में अधिक से अधिक रिवीजन ही एक मात्र उपाय है अच्छे अंक लाने का. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर 2021-22 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें