32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aligarh News: रोडवेज के रंग में प्राइवेट बस दौड़ाकर दे रहे थे धोखा, चार गिरफ्तार

इन बसों में आवाज लगाकर पहले सवारी को बिठाया जाता था, फिर जब सवारी टिकट मांगती थी, तो बस परिचालक बहाने करता था.

Aligarh News: यूपी रोडवेज की तरह पेंट कर स्लोगन, मोनोग्राम लगाकर प्राइवेट बस को हूबहू रोडवेज बना दिया गया. इसके बाद यूपी रोडवेज बस के रंग-रूप में इस प्राइवेट बस में सवारियों को बिठाया जा रहा था. पुलिस ने ऐसी दो फर्जी बस पकड़कर चार लोगों को गिरफ्तार किया.

ऑपरेशन 420 में बन्ना देवी थाना पुलिस ने रोडवेज गाड़ियों की तरह रंगी हुई दो फर्जी रोडवेज बस नं UP 80 ET 2740 व UP 80 CT 5444 को पकड़ा. इन बसों में आवाज लगाकर पहले सवारी को बिठाया जाता था, फिर जब सवारी टिकट मांगती थी, तो बस परिचालक बहाने करता था.

गांधी पार्क के रोडवेज बस स्टैंड से फर्जी रोडवेज बस चालक-परिचालक बने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी कमल, आगरा के औरंगपुर थाना कागरौल निवासी सतीश, बागपत के अहमद नगर थाना खेकड़ा निवासी पप्पू और गाजियाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर थाना कवि नगर निवासी सोनू है.

अलीगढ़ में पुराने बस स्टैंड गांधी पार्क, नए बस स्टैंड सारसौल से ऐसी ही प्राइवेट बस चलाई जा रही हैं, जोकि देखने में रोडवेज की तरह लगती हैं. आम लोग बस के कलर को देखकर, उसमें बैठ जाते थे. इससे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पहले भी कई बार फर्जी रोडवेज बसें पकड़ी गई हैं, फिर भी इन पर लगाम नहीं लग रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें