Uttar Prdaesh News: समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान (Azam Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज आजम खान को जमानत की सुनवाई टाल दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान पर सुनावई एक हफ्ते के लिए टाल दी है. बता दें कि यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान सीतापुर में 25 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं.
आजम खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ लगभग 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं. यूपी पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों ने भी कई मामले दर्ज किए हैं. गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ इस मामले की शिकायत हजरतगंज थाने में एक फरवरी 2019 वादी अल्लामा जमीर नकवी ने दर्ज कराई थी. सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान कई मामलों में आरोपी हैं. आजम खान सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
आजम खान मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों के काफी करीबी माने जाते हैं. आजम खान पर जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वे फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में कोर्ट ने जमानत दी थी.