27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: 11 जून से भरे जाएंगे स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म, जानें कितनी लगेगी फीस

RMPSU के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में यूनिवर्सिटी के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 11 जून से परीक्षा फार्म भरने का निर्णय हुआ. परीक्षा फॉर्म 25 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिग्री कॉलेज की लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे.

Aligarh News: अलीगढ़ की नवनिर्मित राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी के स्नातक सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 11 जून से भरे जाएंगे. परीक्षा फॉर्म के लिए शुल्क भी निर्धारित हो गई है. 6 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होनी हैं.

11 जून से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में यूनिवर्सिटी के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 11 जून से परीक्षा फार्म भरने का निर्णय हुआ. परीक्षा फॉर्म 25 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://rmpssu.org/ पर डिग्री कॉलेज की लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे. भरे गए परीक्षा फॉर्म के परीक्षा शुल्क को 28 जून तक जमा करना होगा. परीक्षा शुल्क जमा न करने पर विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

ये है परीक्षा शुल्क

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि वित्त समिति की बैठक में द्वितीय सेमेस्टर के लिए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.

  • वे पाठ्यक्रम जिनमें प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होती हैं, के लिए 1500 रुपये

  • वे पाठ्यक्रम जिनमें प्रयोगात्मक परीक्षा होती है, के लिए 1700 रुपये

  • यदि प्रथम सेमेस्टर में नामांकन नहीं किया है, तो नामांकन शुल्क 300 रुपये

  • प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, उपाधि शुल्क 300 रुपये

  • रोवर्स रेंजर्स शुल्क 50 रुपये

  • सांस्कृतिक शुल्क 50 रुपये

  • क्रीड़ा शुल्क 50 रुपये

6 अगस्त से इस पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होनी है. यूनिवर्सिटी की यह पहली परीक्षा है. परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रणाली से आयोजित होंगी, जिसमें डेढ़ घंटे के अंदर प्रश्न पत्र में दिए गए 75 प्रश्नों में से 50 प्रश्नों को ओएमआर शीट पर हल करना होगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें