13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बढ़ाई जाएगी तारीख, 6 अगस्त से ही होंगी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं, वीसी ने किया स्पष्ट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को दिए ज्ञापन में मांग की है कि परीक्षा को 10 दिन आगे बढ़ा दिया जाए. इस पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की पहली परीक्षा यानी सैकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से ही शुरू होंगी. यूनिवर्सिटी के कुलपति ने परीक्षा की तारीख न बढ़ाने को लेकर यह स्पष्ट किया. स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन परीक्षा को 10 दिन आगे बढ़ाने की मांग कर रही थी.

क्या थी मांग?

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को दिए ज्ञापन में मांग की है कि परीक्षा को 10 दिन आगे बढ़ा दिया जाए. इस पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सैकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से ही शुरू होंगी. परीक्षा की तिथि बढ़ाने का कोई भी इरादा नहीं है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज आज यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय पर कुलपति को ज्ञापन देने गए.

ज्ञापन में एसोसिएशन ने कुलपति से 5 मांगें कीं…

  • परीक्षा को 10 दिन आगे बढ़ा दिया जाए.

  • प्रयोगात्मक परीक्षा को मेन परीक्षा कराने के बाद कराया जाए.

  • प्रयोगात्मक परीक्षा को महाविद्यालय के अनुमोदित शिक्षकों के द्वारा ही संपन्न कराया जाए.

  • परीक्षा फीस 800 रूपए प्रति छात्र जमा कराकर परीक्षा कराई जाए कोर्ट का फैसला आने पर शेष धन जमा कराया जाए.

  • यदि परीक्षा 6 से ही करानी है तो बिना फीस के परीक्षा कराई जाए और फिर बाद में जमा कराई जाए.

ज्ञापन पर यूनिवर्सिटी वीसी ने कहा यह…

स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन द्वारा यूनिवर्सिटी के वीसी को दिए गए ज्ञापन के जवाब में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि सैकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से ही होंगी. प्रयोगात्मक परीक्षाओं को मुख्य परीक्षाओं के दौरान ही खाली दिनों में कराए जाने की कोशिश रहेगी. प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए डिग्री कॉलेज हेतु इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जामिनर की व्यवस्था रहेगी. परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक किसी भी हालत में जमा कराया जाए, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों को जारी कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें