25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Story: शादी के बंधन में बंधा बचपन का प्यार, मंदिर में प्रेमिका संग सिपाही ने लिए सात फेरे

Gorakhpur News: स्कूल के दिनों की दोस्ती जब प्यार में बदली तो बात शादी तक पहुंची, लेकिन सिपाही के परिजनों को ये शादी मंजूर नहीं थे. बार-बार कहने पर भी परिजन नहीं माने तो सिपाही ने मंदिर में प्रेमिका संग शादी कर ली.

Gorakhpur News: गोरखपुर के गगहा थाने के सिपाही ने रविवार को अपने परिवार के खिलाफ जाकर करवल मंदिर में प्रेमिका के साथ शादी की है. स्कूल के दिनों से ही सिपाही शैलेश गुप्ता और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमिका की जिद पर सिपाही ने 29 मई को शादी कर ली. सिपाही और प्रेमिका के परिवार वाले आए, लेकिन शादी में शामिल नहीं हुए.

पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच हुई थी दोस्ती

सिपाही शैलेश गुप्ता गोरखपुर के गगहा थाने में तैनात हैं. पढ़ाई के समय ही उनकी दोस्ती गाजीपुर जिले की नंदगंज की रहने वाली शगुन राय से मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इस दौरान सिपाही शैलेश गुप्ता की नौकरी पुलिस में लग गई. जब बात शादी की आई तो शैलेश के परिवार वाले शगुन राय से शादी करने को तैयार नहीं हुए. समय बीतता गया लेकिन इन दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं का इरादा नहीं बदला.

प्रेमिका के कहने पर की मंदिर में शादी

शगुन पिछले दो-तीन दिनों से शैलेश से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी .इतना ही नहीं शगुन शुक्रवार को शैलेश से फोन पर बात करने के बाद गगहां थाने पहुंच गई . दोनों ने आपस में बातचीत की और शादी करने का निर्णय ले लिया .इसकी जानकारी दोनों ने अपने परिवार वालों को दी दोनों के परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं हुए वह इनसे मिलने आए तो लेकिन करबल मंदिर में हुई शादी में शामिल नहीं हुए.

सिपाही की शादी में दोस्त और मकान मालिक शामिल

आखिर में सिपाही शैलेश और शगुन ने मां करबल के मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली. इस शादी में शैलेश के मकान मालिक मुखलाल और उनकी पत्नी ने काफी सहयोग किया. दोनों के परिवार वालों के इनकार करने के बाद भी शैलेश के मकान मालिक के साथ थाने का स्टाफ और शुभचिंतक शादी में शामिल हुए. मंदिर में हुई शादी में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में सात फेरे लिए और एक दूसरे को जयमाल पहनाकर जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए.

दरअसल, गाजीपुर जिले के नंदगंज की रहने वाली शगुन राय ने अपने ननिहाल करबल गांव में रहकर पढ़ाई पूरी की, और यहीं पर उनकी मुलाकात शैलेश से हुई थी. दोनों में धीरे धीरे प्यार हो गया. कुछ साल बाद शैलेश की पुलिस में नौकरी लग गई. शैलेश वर्तमान में गोरखपुर जिले की गगहां थाने में तैनात है. दोनों काफी समय से शादी के लिए तैयार थे, लेकिन परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे. आखिर में दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें