Gorakhpur News: गोरखपुर के गगहा थाने के सिपाही ने रविवार को अपने परिवार के खिलाफ जाकर करवल मंदिर में प्रेमिका के साथ शादी की है. स्कूल के दिनों से ही सिपाही शैलेश गुप्ता और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमिका की जिद पर सिपाही ने 29 मई को शादी कर ली. सिपाही और प्रेमिका के परिवार वाले आए, लेकिन शादी में शामिल नहीं हुए.
सिपाही शैलेश गुप्ता गोरखपुर के गगहा थाने में तैनात हैं. पढ़ाई के समय ही उनकी दोस्ती गाजीपुर जिले की नंदगंज की रहने वाली शगुन राय से मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इस दौरान सिपाही शैलेश गुप्ता की नौकरी पुलिस में लग गई. जब बात शादी की आई तो शैलेश के परिवार वाले शगुन राय से शादी करने को तैयार नहीं हुए. समय बीतता गया लेकिन इन दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं का इरादा नहीं बदला.
शगुन पिछले दो-तीन दिनों से शैलेश से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी .इतना ही नहीं शगुन शुक्रवार को शैलेश से फोन पर बात करने के बाद गगहां थाने पहुंच गई . दोनों ने आपस में बातचीत की और शादी करने का निर्णय ले लिया .इसकी जानकारी दोनों ने अपने परिवार वालों को दी दोनों के परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं हुए वह इनसे मिलने आए तो लेकिन करबल मंदिर में हुई शादी में शामिल नहीं हुए.
आखिर में सिपाही शैलेश और शगुन ने मां करबल के मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली. इस शादी में शैलेश के मकान मालिक मुखलाल और उनकी पत्नी ने काफी सहयोग किया. दोनों के परिवार वालों के इनकार करने के बाद भी शैलेश के मकान मालिक के साथ थाने का स्टाफ और शुभचिंतक शादी में शामिल हुए. मंदिर में हुई शादी में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में सात फेरे लिए और एक दूसरे को जयमाल पहनाकर जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए.
दरअसल, गाजीपुर जिले के नंदगंज की रहने वाली शगुन राय ने अपने ननिहाल करबल गांव में रहकर पढ़ाई पूरी की, और यहीं पर उनकी मुलाकात शैलेश से हुई थी. दोनों में धीरे धीरे प्यार हो गया. कुछ साल बाद शैलेश की पुलिस में नौकरी लग गई. शैलेश वर्तमान में गोरखपुर जिले की गगहां थाने में तैनात है. दोनों काफी समय से शादी के लिए तैयार थे, लेकिन परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे. आखिर में दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप