13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर से सावधान रहने की दी नसीहत तो CM योगी ने कही ये बात

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात प्रदेशवासियों को दी. शनिवार सुबह सीएम योगी के साथ पीएम मोदी यूपी के जालौन पहुंचे, जहां उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात प्रदेशवासियों को दी. शनिवार सुबह सीएम योगी के साथ पीएम मोदी यूपी के जालौन पहुंचे, जहां उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. लेकिन उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कई सारी खूबियां गिनाईं. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विकास की धुरी बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे’. बता दें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 36 महीने का निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन ये तय वक्त से पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है.

यूपी को नया आयाम देगा एक्सप्रेसवे – सीएम योगी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा. कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से एस कार्यक्रम को करते हुए 28 माह के अंदर 296 कि.मी. लंबे इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण बहुत महत्वपूर्ण है. सीएम योगी ने आगे कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी मात्र 06 से 6:30 घंटे में पूर्ण हो सकेगी. इससे डिफेंस कॉरिडोर के दोनों नोड झांसी व चित्रकूट को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Also Read: UP News: यूपी के युवाओं पर पीएम मोदी को भरोसा, सीएम योगी से कर दी एक खास कम्पटीशन कराने की मांग

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बुंदेलखंड को वर्ष 2014 के बाद विकास, जन-सुविधाओं और ईज ऑफ लिविंग की उन सभी सुविधाओं का लाभ मिलता हुआ दिखाई दिया, जिसके लिए यहां के लोगों ने आजादी के बाद दशकों तक प्रतीक्षा की. आज हर बुंदेलखंड वासी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गौरव की अनुभूति करता है.

रेवड़ी कल्चर से रहें सावधान- पीएम मोदी

वहीं इस एक्सप्रेसव का उद्घाटन करने हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारतभक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है. पीएम ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel