30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1262 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना शहरी की 1.5 लाख की दूसरी किस्त जारी, 359 लाभार्थी से वसूली

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अलीगढ़ के 1262 लाभार्थियों के खाते में 3 साल बाद 1.5 लाख की दूसरी किस्त शासन ने जारी कर दी है. जल्दी ही धनराशि लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाभार्थी को तीन किस्तों में 2.5 लाख मिलते हैं.

Aligarh News: 2024 तक बेघर को घर मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 3 साल बाद अलीगढ़ के 1262 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपए की दूसरी किस्त शासन ने जारी कर दी है. मगर 359 लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी नहीं की गई है.

3 साल बाद जारी 1.5 लाख की दूसरी किस्त

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अलीगढ़ के 1262 लाभार्थियों के खाते में 3 साल बाद 1.5 लाख की दूसरी किस्त शासन ने जारी कर दी है. जल्दी ही धनराशि लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाभार्थी को तीन किस्तों में 2.5 लाख मिलते हैं. 2019 में 50-50 हजार की पहली किस्त भेजी गई थी. अब दूसरी किस्त 1.5 लाख की भेजी गई है. दूसरी किससे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तीसरी किस्त 50 हजार की जल्दी भेजी जाएगी.

359 लाभार्थियों को नहीं आएगी किस्त

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1621 में से 359 लाभार्थियों ने 50 हजार की पहली किस्त मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया. इसलिए इन लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी नहीं की गई है, शेष 1262 का भर्तियों के खाते में जल्दी ही दूसरी किस्त पहुंच जाएगी. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि किस्त मिलने के बाद लाभार्थी निर्माण कार्य शुरू करें. जिन लाभार्थियों ने पहली किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनसे रिकवरी की जाएगी.

यह है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी मिशन 25 जून 2015 को शुरू किया गया था. 2022 तक शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए यह योजना लाई गई. इस योजना में घर बनाने के लिए लाभार्थी को 3 किस्तों में 2.5 लाख रुपए मिलते हैं.

  • पहली किस्त 50 हजार रुपए

  • दूसरी किस्त 1.5 लाख रुपए

  • तीसरी किस्त 50 हजार रुपए

Also Read: अलीगढ़ की रूबी खान ने रखे पूरे नवरात्रि के व्रत, करेंगी मां लक्ष्मी की पूजा और मनाएंगी करवाचौथ

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें