28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

औद्योगिक विकास मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक को किया सस्पेंड

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि विभागीय छवि को धूमिल करने वालों एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन वरिष्ठ प्रबन्धक (नियो.) ग्रेटर नोएडा को निलंबित कर दिया है. मंत्री ने कहा कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान नियोजन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में निमिषा शर्मा को औद्योगिक भूखण्ड आवंटन में लापरवाही का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. उन्होंने एक ऐसा औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किया जो मौके पर अस्तित्व में था ही नहीं.

Undefined
औद्योगिक विकास मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक को किया सस्पेंड 3

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बताया कि निमिषा शर्मा द्वारा अपने पदीय दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन न किये जाने के कारण निलम्बन की कार्यवाही की गयी है. हाल ही में हुई पहली विभागीय बैठक में ‘नंदी’ ने स्पष्ट कहा था कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आमजन एवं इण्डस्ट्रियलिस्टों की परेशानी व असुविधा को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Undefined
औद्योगिक विकास मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक को किया सस्पेंड 4
Also Read: UP: नई औद्योगिक नीति लाएगी सरकार, 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य, नंदी बोले- नोएडा बनेगा गेटवे ऑफ यूपी

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि विभागीय छवि को धूमिल करने वालों एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.

Also Read: नोएडा के Twin Tower में टेस्ट ब्लास्ट, चार किलो विस्फोटक की पड़ी जरूरत

निमिषा शर्मा को निलंबन अवधि के दौरान यूपीसीडी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है. वह निलंबन अवधि के दौरान यहीं पर ऱहेंगी. इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. उन्हें प्रशासन को रिपोर्ट करने के लिए भी आदेशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें