8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे में दलित विरोधी आरोप पर BSP प्रमुख मायावती का हमला, योगी सरकार को दी ये सलाह

अपनेे विभाग में उपेक्षा और दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुये बुधवार की दोपहर मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था. इसी तरह शाम ढलते ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर सूबे की भाजपा सरकार से कहा...

Mayawati Tweet News: उत्तर प्रदेश में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. दरअसल, अपनेे विभाग में उपेक्षा और दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुये बुधवार की दोपहर मंत्री दिनेश खटिक ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था. इसी तरह शाम ढलते ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर सूबे की भाजपा सरकार को दलित विरोधी सरकार की संज्ञा दे दी है.

Also Read: योगी सरकार से नाराज मंत्री दिनेश खटिक का इस्तीफा, अमित शाह को पत्र में लिखा- दलितों का हो रहा अपमान

यूपी की पूर्व मुख्मंत्री मायावती ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से बीजेपी पर हल्ला बोलते हुये लिखा, ‘उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमंडल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण. ऐसी खबरें राष्ट्रीय चर्चाओं में. सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता व दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व जरूर निभाए.’ हालांकि, इससे पहले सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है.’

Also Read: मंत्री दिनेश खटिक के इस्तीफे पर भाजपा ने शुरू किया ‘डैमेज कंट्रोल’, स्वतंत्रदेव ने कहा- सुलझा लेंगे मामला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel