32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chaitra Navratri 2023: लखनऊ की कुल देवी ‘माँ चन्द्रिका देवी’ के दरबार में उमड़ी भीड़

Chaitra Navratri 2023: लखनऊ से 24 किमी दुर स्थित बख्शी का तालाब कस्बे से 11 किलोमीटर दूर कठवारा गांव में मां चन्द्रिका देवी का मंदिर है.गोमती नदी के पास महीसागर संगम तीर्थ के तट पर एक पुरातन नीम के वृक्ष के खोह में नौ दुर्गाओं के साथ उनकी वेदियां चिरकाल से सुरक्षित रखी हुई हैं.

Chaitra Navratri 2023: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी अपने आप में अद्भुत है. लखनऊ से 24 किमी दुर स्थित बख्शी का तालाब कस्बे से 11 किलोमीटर दूर कठवारा गांव में मां चन्द्रिका देवी का मंदिर है. गोमती नदी के पास महीसागर संगम तीर्थ के तट पर एक पुरातन नीम के वृक्ष के खोह में नौ दुर्गाओं के साथ उनकी वेदियां चिरकाल से सुरक्षित रखी हुई हैं. मां चन्द्रिका लखनऊ की कुलदेवी है. लखनऊ में किसी का भी कोई भी शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले वो मां चंद्रिका देवी के ही दर्शन करता है. मंदिरके बारे में बताया जाता है कि इसकी स्थापना कब हुई इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. ऐसा माना जाता है की मां यहां पर खुद प्रकट हुई थीं. पहले यहां नीम का खोखला पेड़ था.उसी खोखले पेड़ से यहां पर देवी मां प्रकट हुई हैं. यहां पर दुर्गा जी की 9 पिंडी हैं. नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारियां की गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें