समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 जनवरी को प्रदेश भर में ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर किसानों की मांगों और उनके आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर तहसीलों तक आएंगे और सपा द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रैली निकालेंगे.
पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर रैली के संबंध में भेजे गए निर्देश में अखिलेश ने कहा है कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आंदोलन ऐतिहासिक बन गया है. गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है. अन्नदाता सम्मान का पात्र है. उनकी मांगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. उनकी मांगों को मानने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा.
सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी आंदोलनकारी किसानों की मांगों का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सपा किसानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएगी. इस दिन राज्य की हर तहसील पर किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर आएंगे. वे समाजवादियों के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर एकता का प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा किसानों की मुख्य मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए क्योंकि किसान हितों के विरोधी है. इसी के साथ वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की अनिवार्यता की मांग कर रहे हैं ताकि किसान को उसकी फसल का लाभकारी दाम मिल सके. भाजपा को समझना चाहिए कि जिनके लिए यह कानून बना है, जब उन्हें ही ये स्वीकार्य नहीं है तो फिर इसका क्या फायदा.