20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: किडनी रोगियों को बड़ी राहत, अब सिर्फ एक रुपये में होगा डायलिसिस

Gorakhpur News: एक जनवरी 2023 से गोरखपुर के गोला ब्लॉक के भरौली गांव में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ होने जा रहा है. बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी (बी आई एस) कंपनी की तरफ से तैयार हो चुकी है. 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ सीएम योगी के हाथों कराने की तैयारी है.

Gorakhpur News: किडनी बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब एक रुपए में डायलिसिस की सुविधा ले सकेंगे. 1 जनवरी 2023 से गोरखपुर के गोला ब्लॉक के भरौली गांव में यह सुविधा मिलेगी. बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी (बी आई एस) कंपनी की तरफ से तैयार हो चुकी है. 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ सीएम योगी के हाथों कराने की तैयारी है. इसके लिए उनसे समय मांगा गया है. इस सेंटर पर आने वाले रोगियों को सिर्फ एक रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

लखनऊ समेत कई जिलों में लगाई गई होर्डिंग

इस सेंटर पर आने वाले मरीजों की देखभाल नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आनंद बंका करेंगे. उनके साथ स्टाफ नर्स भी तैनात कर दिए गए हैं. इस सेंटर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचे इसके लिए यूनिक ने अपने स्तर से लखनऊ, वाराणसी, देवरिया ,आजमगढ़ सहित कई जिलों में होर्डिंग लगाई गई है.

किडनी रोगियों को मिलेगी राहत

जिससे लोगों को इस सेंटर के बारे में जानकारी मिल सके. इसके अलावा नगर निगम से संपर्क किया जा रहा है. इस सुविधा पर आने वाले सभी खर्च कंपनी वहन करेगी. इस सुविधा के शुरू होने से यहां मरीजों को सस्ते में उपचार मिल जाएगा. वहीं गोरखपुर मंडल सहित बस्ती, आजमगढ़ मंडल के रोगियों को भी राहत मिलेगी.

बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी कंपनी ने अपने संस्थापक आरएन सिंह की स्मृति में उनके गांव भरौली में दस बेड की डायलिसिस यूनिट तैयार की है. इस सेंटर पर किसी आयु,आय ,वर्ग को प्राथमिकता में शामिल नहीं किया गया है. कोई भी रोगी यूनिट में पहुंचकर डायसिस करा सकते हैं. इस वर्ष जनवरी 2022 को बी आई एस के संस्थापक आरएन सिंह अपने जन्मदिन पर गांव आए थे उन्होंने एक गांव में निशुल्क डायलिसिस यूनिट खोलने की घोषणा की थी. 2 जनवरी को मुंबई जाते समय गोरखपुर एयरपोर्ट पर हार्ड अटैक से उनका निधन हो गया. उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके बेटे संतोष सिंह ने गांव में निशुल्क डायलिसिस यूनिट की स्थापना की है.

बताते चलें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में डायसिस के लिए 150 मरीज प्रतीक्षा में हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 बेड की यूनिट है जिसमें से 5 बेड पर मशीन खराब है. केवल 5 बेड पर ही डायलिसिस हो पा रही है. जिला अस्पताल में 12 बेड की यूनिट है. वहीं भरौली में इस यूनिट के खुल जाने से किडनी के रोगियों को सुविधा मिलेगी.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें