21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल आएंगे कानपुर, IIT परिसर में मेडिकल स्कूल की रखेंगे आधारशिला

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आईआईटी कानपुर परिसर में 16 जुलाई को एक नई शुरुआत करने आ रहे हैं. जहां आईआईटी कानपुर में गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी जाएगी.

Kanpur News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल यानी 16 जुलाई को आईआईटी कानपुर परिसर में गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. समारोह की अध्यक्षता आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन करेंगे.

आईआईटी कानपुर ने इंजीनियरिंग, विज्ञान और मानविकी विषयों में अपनी अंतर्निहित ताकत के साथ, परिसर में अपनी तरह का एक अनूठा मेडिकल स्कूल स्थापित करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शुरू किया है. इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल के उदार योगदान का सम्मान करने के लिए स्कूल को अब ‘द गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी’ नाम दिया जा रहा है.

मेडिकल स्कूल में होंगी ये सुविधाएं

मेडिकल स्कूल में 450 से अधिक बिस्तरों वाला यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैंसर देखभाल और अनुसंधान के लिए 50 बिस्तरों वाला केंद्र, एक अकादमिक ब्लॉक, आवासीय ब्लॉक और भविष्य की चिकित्सा में अनुसंधान एवं विकास के लिए उत्कृष्टता के कई केंद्र (सीओई) होंगे. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जेके सीमेंट्स लिमिटेड के सीएसआर सहयोग से बनाया जा रहा है. रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए अकादमिक ब्लॉक और आवासीय ब्लॉक क्रमशः आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आरईसी फाउंडेशन से सीएसआर अनुदान के साथ बनाए जा रहे हैं.

आईआईटी कानपुर परिसर में बनेगा सुपरस्पेशलिटी

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कह.हमें बेहद खुशी है कि आईआईटी कानपुर परिसर में एक मेडिकल स्कूल की स्थापना की यह महत्वाकांक्षी परियोजना उस चरण में आ गई है जहां हम उसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं.गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की परिकल्पना देश में चिकित्सा जरूरतों के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करने और स्वास्थ्य देखभाल वितरण में प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लिए की गई है। हम परिसर में सम्मानित अतिथियों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं.

प्रो. सुब्रमण्यम गणेश, उप निदेशक, आईआईटी कानपुर, जो जीएसएमएसटी की स्थापना के लिए टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं उन्होंने बताया कि वास्तव में यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसकी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस मेडिकल स्कूल का उद्देश्य देश में चिकित्सा अनुसंधान और नवाचार के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव के साथ देश के लिए अगली पीढ़ी के चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित और पोषित करना है.

संस्थान ने सभी डोनरों, पूर्व छात्रों, मेडिकल स्कूल के सलाहकार बोर्ड के सदस्यों, मंत्रालय के अधिकारियों, कानपुर शहर प्रशासन के सदस्यों, शहर के डॉक्टरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, अन्य संस्थानों और उद्योगों के सहयोगियों आदि को आमंत्रित किया है. इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले कुछ दानदाताओं को भी बुलाया गया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel