Kanpur News: कानपुर जिले में सिविल लाइंस स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के बाहर हाईस्कूल की परीक्षा छूटने के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ बेल्ट से हमला किया. इतना ही नहीं, एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए. इस पूरे मामले की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जब मारपीट का वीडियो वायरल होने लगा, तब कहीं कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी हुई. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची. अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस लगी हुई है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी और मामले में FIR भी दर्ज की जाएगी. बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद मंगलवार को परीक्षा छूटने के बाद दोनो गुट आपस में भिड़ गए.
परीक्षा में कहासुनी पर चले बेल्ट और लात घूंसे
कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के मुताबिक, डीएवी इंटर कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जांच की गई तो सामने आया कि छात्रों की परीक्षा के दौरान आपसी कहासुनी हुई थी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. परीक्षा के आखिरी दिन एक छात्र गुट ने अपने विरोधियों से बदला लेने के लिए परीक्षा छूटते ही अपने साथियों के साथ हमला कर दिया.
वहीं, पूरी घटना में आरोपी छात्रों को वीडियो के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही डीएवी कॉलेज के अध्यापकों से वीडियो में आरोपी छात्रों को चिन्हित कर बताने को कहा गया है.
कोतवाली पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो एफआईआर दर्ज होगी, वरना कोतवाली पुलिस खुद ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट - आयुष तिवारी, कानपुर