50 बच्चों को अपने हवस का शिकार (sexually abusing 50 children) बनाने वाले जूनियर इंजीनियर को बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (cbi) ने कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने उसे बांदा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये जाने के बाद सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) रामभवन सिंह को प्रमुख अभियंता ने निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया कि जेई के अनैतिक तथा कदाचार में लिप्त होने पर उसे कर्मचारी आचरण नियमावली प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
5 से 16 साल की आयु के करीब 50 बच्चों के साथ कुकृत्य का आरोप है जूनियर इंजीनियर पर
जूनियर इंजीनियर पर चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर जिलों में 5 से 16 साल की आयु के करीब 50 बच्चों के साथ कुकृत्य करने का आरोप है.
जूनियर इंजीनियर के घर से कई अश्लील सामग्री बरामद
सीबीआई ने जब जूनियर इंजीनियर के घर की तलाशी ली तो वहां से आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये नकदी, सेक्स टॉय, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले.
Banda: Junior engineer of UP Irrigation Department, arrested by the CBI on Tuesday for allegedly sexually abusing 50 children, produced in court. pic.twitter.com/hM1X3KrPCW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2020
10 साल से कुकृत्य कर रहा था जूनियर इंजीनियर
जूनियर इंजीनियर पर आरोप है कि वह पिछले 10 साल से इस काम को अंजाम दे रहा था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह बच्चों को इस बारे में मुंह बंद रखने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देता था.
नवंबर से सीबीआई की टीम कर रही थी जांच, किसी को नहीं थी खबर
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया, सीबीआई की एक आठ सदस्यीय टीम दो नवंबर से जिले में डेरा डाले थी, लेकिन पुलिस को यह पता नहीं था कि किस मामले की जांच कर रही है. इतना जरूर था कि सीबीआई टीम गिरफ्तार जेई रामभवन व उसके चालक से लगातार पूछताछ कर रही थी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra