13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा करेगा ‘रक्षक’, अब नहीं होगी दुर्घटना

इंडियन रेलवे के ऐसे कर्मचारी जो अकेले ट्रैक पर चलते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रक्षक उपकरण देने जा रही है. जो हर पल उनकी रक्षा करेगा. रेलवे प्रशासन ने रक्षक उपकरण (वॉकी टॉकी की तरह) उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए रेलवे का रक्षक उपकरण देने जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे लाइनों पर अकेले चलने वाले कीमैन, पेट्रोल मैन और गैंग के साथ चलने वाले मेठ के हाथ रेलवे का ‘रक्षक’ होगा. जो हर पल उनकी रक्षा करेगा. रेलवे प्रशासन ने रक्षक उपकरण (वॉकी टॉकी की तरह) उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है, अब कर्मचारी निश्चिंत होकर रेल पटरियों की मरम्मत आदि का कार्य कर सकेंगे.

रेलवे के प्राप्त हुए 348 रक्षक उपकरण

पूर्वोत्तर रेलवे प्रथम चरण में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट से छपरा ग्रामीण रेल मार्ग पर कार्य करने वाले अपनी कर्मचारियों को यह उपकरण देगा. नामित एजेंसी ने 348 रक्षक उपकरण रेलवे को उपलब्ध करा दिए हैं. अब कैंट से छपरा ग्रामीण के बीच पड़ने वाले स्टेशन पर एंटीना लगाने की तैयारी है. जिसके बाद से रेल प्रशासन ट्रैक पर काम करने वाले कीमैन ,पेट्रोल मैन और गैंग के साथ चलने वाले मेठ को यह रक्षक उपकरण देगा.

रेल प्रशासन वाराणसी मंडल के अलावा लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी में रेल लाइनों पर अकेले कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी रक्षक उपकरण देने की तैयारी कर रहा है. रेलवे बोर्ड की दिशा निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा ग्रामीण रेल मार्ग पर काम करने वाले कर्मचारियों को रक्षक उपकरण देने की योजना बनाई है. बाराबंकी से छपरा ग्रामीण तक करीब 425 किलोमीटर रेलमार्ग है.

दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात

रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ आए दिन दुर्घटना होने का मामला सामने आने के बाद यह निर्णय लिया है. रेल लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारियों के पास रक्षक उपकरण होने से रेल कर्मियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेनों का संचालन भी निर्बाध गति से होता रहेगा.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, (गोरखपुर)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel