23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2022: पेपर लीक समस्या का प्रशासन ने निकाला हल, परीक्षा केंद्रों पर लगेगा हाईस्पीड प्रिंटर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर रोक लगाने का प्रशासन ने एक हल निकाल लिया है. नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाईस्पीड प्रिंटर लगाने पर विचार किया जा रहा है.

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर लगातार कार्रवाई के बाद भी नकल का सिलसिला जारी है. पेपर लीक मामले से लेकर सॉल्वर गैग, सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं. नकल रोकने के लिए प्रशासन की हर संभव कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इस बीच प्रशासन नकल पर रोक के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाईस्पीड प्रिंटर लगाने पर विचार कर रहा है. हालांकि, ये प्रयास कितना कारगर साबित होगा हैय. ये देखने वाली बात होगी.

हाईस्पीड प्रिंटर से लगेगी नकल पर रोक

दरअसलस, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक हुई. इसमें मंथन किया गया कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे कि प्रश्न पत्र लीक होने की नौबत ही ना आए. इसके लिए माध्यमिक कॉलेजों में हाईस्पीड प्रिंटर लगाना एक बेहतर विकल्प माना गया. मीटिंग में कहा गया कि नकल रोकने के लिए सभी कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर आदि पहले से लगे हैं.

परीक्षा केंद्रों पर पहले से मौजूद हैं ये व्यवस्था

मीटिंग में बताया गया कि, राज्य जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग का उपयोग हो रहा है. कॉलेजों में हाईस्पीड इंटरनेट और परीक्षा के दौरान बिजली न कटे इसके लिए जनरेटर और इनवर्टर की भी व्यवस्था पहले से की गई है.

Also Read: UP Board Exam: उम्र कम करने के लिए 3 छात्रों ने दोबारा दी 10th की परीक्षा, जॉब से पहले मिली जेल, गिरफ्तार
परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही प्रिंट होगा पेपर

बोर्ड के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटर के हर कॉलेज के प्रधानाचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया गया है. हाईस्पीड प्रिंटर के जरिए परीक्षा के कुछ मिनट पहले ही केंद्र पर प्रश्नपत्र प्रिंट हो सकेगा. इस तकनीक के जरिए पेपर लीक जैसे मामलों पर तो रोक लगेगी ही. साथ ही पेपर छपवाने और केंद्रों तक भिजवाने का खर्च भी बच जाएगा. साथ ही पेपर को सुरक्षित रखने की चिंता भी खत्म हो जाएगी. अगर प्रशासन का यह प्रयोग सफल साबित होता है, तो पेपर लीक मामले पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा सकता है.

Posted By: Sohit Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel