10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ ने भदौरिया की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने तथा गिरफ्तारी पर रोक की मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत प्राप्त करने का रास्ता अभी भी खुला है.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके गुरु स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ (Mahant Avaidyanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने अनुराग सिंह भदौरिया को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है.

अभद्र टिप्पणी के मामले में लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अनुराग भदौरिया की तलाश भी तेज हो गई है. वहीं अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भदौरिया की गिरफ्तारी पर रोक के साथ ही साथ केस को रद्द करने की मांग को अस्वीकार कर दिया है.

लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेणु अग्रवाल की खंडपीठ ने भदौरिया की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने तथा गिरफ्तारी पर रोक की मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत प्राप्त करने का रास्ता अभी भी खुला है.

आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने पिछले दिनों एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान जानबूझकर सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. वहीं उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का भी नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया.

इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी का आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी, जिसमें स्पष्ट हो रहा था कि वह दोनों को अपमानित करना चाह रहे हैं.

एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपित का मोबाइल स्विच ऑफ है. संभावित स्थानों पर तलाश की गई है. सर्विलांस के सहारे पुलिस टीम अनुराग की लोकेशन का पता लगा रही है. पुलिस ने अनुराग के कुछ करीबियों से भी पूछताछ की है. आरोपित के मुंबई के फ्लैट पर भी जानकारी की गई है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel