Hamirpur: यूपी के हमीरपुर में एक बारात में DJ की तेज आवाज के बीच डांस के दौरान घोड़ा बिदक गया. इसके चलते बारात में शामिल कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि हमीरपुर के मोदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बारात जा रही थी. इसमें घोड़ा भी बुलाया गया था. डीजे की तेज धुन पर सभी बाराती थिरक रहे थे, तभी अचानक घोड़ा अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो गया और बरातियों की भीड़ में घुस गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से बरात में भगदड़ मच गयी. इस दौरान घोड़े के पैरों के नीचे दबकर कई बराती घायल हो गये.