25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर महोत्सव का आज शुभारंभ, बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर-अमन त्रिखा बिखेरेंगे जलवा, किया गया रूट डायवर्जन

गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें लोकल कलाकार प्रतिभाग करेंगे. गोरखपुर महोत्सव का मुख्य आयोजन तीन दिनों तक चलता है. लेकिन, इसके परिसर में लगने वाले शिल्प और पुस्तक मेला एक सप्ताह तक चलते हैं.

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर महोत्सव का आज शुभारंभ होगा. कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में किया जा रहा है. गोरखपुर महोत्सव में कला व संस्कृति के विविध रंग देखने को मिलेंगे, वहीं बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम, कैलाश खेर, अमन त्रिखा, अशित त्रिपाठी अपना सुर बिखेरेंगे. भोजपुरी नाइट में मालिनी अवस्थी के लोक गीत को लोगों को सुनने का मौका मिलेगा.

समापन समारोह में सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

महोत्सव का शुभारंभ आज बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. आज शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की भी संभावना है. वहीं सीएम योगी 13 जनवरी के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

स्थानीय कलाकारों को मौका

गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें लोकल कलाकार प्रतिभाग करेंगे. चंपा देवी पार्क में महोत्सव के लिए पंडाल पूरी तरह से सज कर तैयार है. पंडाल में लगभग 2500 कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अलावा परिसर में 225 स्टाल लगाए गए हैं. इनमें से 25 स्टॉल फूड जोन के लिए रखे गए हैं, जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा से लेकर साउथ इंडियन, चाइनीज और पंजाबी व्यंजन का स्वाद लोग ले सकेंगे.

कई प्रकार के स्टॉल

इसके साथ ही शिल्प मेले के लिए 80 स्टॉल, सरस मेले के लिए 30 स्टॉल, पुस्तकों के लिए 30 स्टॉल निर्धारित किए गए हैं. 50 स्टॉल कमर्शियल होंगे, जिसे विभिन्न कंपनियों ने अपने प्रचार प्रसार के लिए आवंटित कराया है. वहीं 50 स्टॉल कृषि और उद्यान विभाग की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए दिए गए हैं. पुस्तक मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भी अलग-अलग पंडाल की व्यवस्था की गई है.

गोरखपुर महोत्सव का मुख्य आयोजन तीन दिनों तक चलता है. लेकिन, इसके परिसर में लगने वाले शिल्प और पुस्तक मेला एक सप्ताह तक चलते हैं. इसके स्टाल 11 से लेकर 17 जनवरी तक लगे रहेंगे. इसके अलावा ऑटोमोबाइल एक्सपो का भी आयोजन होना है. वहीं कृषि फ्रूट एवं वेजिटेबल शो, पुस्तक प्रदर्शनी सहित विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महोत्सव की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी, जिसमें 2 एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं 470 पुलिसकर्मी और एक कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है. प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर पर एलआईयू की टीम लगी रहेगी जो आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग करेगी. ड्रोन से इस पूरे महोत्सव की निगरानी की जाएगी इतना ही नहीं पूरे महोत्सव के विहंगम दृश्य का बड़े पर्दे पर सजीव प्रसारण भी किया जाएगा .

Also Read: UP Board: 12वीं के छात्र Mathematics के डर को इस तरह करें दूर, ये टिप्स अपनाकर ला सकते हैं अच्छे नंबर…
इधर नहीं जाएंगे वाहन

  • गोरखपुर महोत्सव में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है.

  • नौकायान से पैडलेगंज की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

  • पैडलेगंज नौकायान की ओर वाहन जाएंगे और देवरिया बाईपास के रास्ते निकलेंगे.

प्रशासन ने यहां कराई है पार्किंग की व्यवस्था

  • वाटर पार्क में सभी चार पहिया वाहन खड़े होंगे.

  • कार्यक्रम में आए वीआईपी चार पहिया वाहन वाटर पार्क में मुख्य गेट के अंदर दाहिने और बाएं तरफ खाली जगह पर खड़े होंगे.

  • दोपहिया वाहन वाटर पार्क के मैदान में खड़े होंगे.

  • चिड़ियाघर की ओर से आने वाली दो पहिया तीन पहिया और चार पहिया वाहन सहारा स्टेट व चिड़ियाघर की पार्किंग हनुमान मंदिर की खाली भूमि पर खड़े होंगे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें