27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ghaziabad: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से गिरा मकान, दो बच्चों समेत 4 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ढह गया. इस हादसे में 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना लोनी के बबलू गार्डन इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. सिलेंडर के विस्फोट से दो मंजिला मकान ढह गया. इस हादसे में 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना लोनी के बबलू गार्डन इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

खाना बनाते समय हुआ ब्लास्ट

दरअसल, ये ब्लास्ट लोनी के बबलू गार्डन इलाके में रहने वाले मुनीर के दो मंजिला मकान में हुआ है. मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ रहते थे. हासदा उस वक्त हुआ जब सुबह करीब साढ़े 10 बजे खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान घर पर बच्चे और महिलाएं थीं, जबकि मुनीर और उनका एक बेटा घर पर मौजूद नहीं थे.

हादसे में दो बच्चों समेत 4 की मौत

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई, इसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. ब्लास्ट की वजह से दो मंजिला मकान गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया है. इस हादसे में बच्चों समेत चार की मौत हो चुकी है.

घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें