Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पार्टी विधायक आजम खान (Azam Khan) पर अपने खिलाफ दर्ज एक मामले में एक गवाह को धमकाने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.केस दो अलग अलग थानों में दर्ज कराया गया है. बताया गया कि आजम खान समेत कई अन्य नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गंज और शहर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है. 27 महीने तक जेल में रहने के बाद क्या एक बार फिर आजम खान की परेशानी बढ़ने वाली है.
वहीं इस मामले में रामपुर के एसपी ने कहा कि आजम खान के खिलाफ एक मामले में गवाहों को कथित रूप से धमकाने के आरोप में रामपुर में सपा विधायक आजम खान और 5 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज. दो गवाहों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है कि उन्हें आजम खान के खिलाफ बयान नहीं देने की धमकी दी जा रही है. आगे की जांच की जा रही है.
वहीं आजम खान पर दर्ज मुकदमों को लेकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने रामपुर के एसपी अशोक कुमार से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. एसपी से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से भी बातचीत की. अब्दुल्ला आजम ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि अगर देश में कानून बचा ही नहीं है, तो हमें बता दें कि हमारा अंजाम क्या है. अब सारे फैसले पुलिस ही कर दे. बता दें कि यूपी में जब बीजेपी की सरकार आई तो आजम खान पर 90 मुकदमे दर्ज किए गए. आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से कुछ दिनों पहले ही रिहा हुए हैं.