10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह से मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज, MLC चुनाव के नामांकन में मारपीट का मामला

आरोप यह भी है कि उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे. इसी क्रम में अब सपा प्रत्याशी से मारपीट करने वालों के खिलाफ एटा कोतवाली में धारा 147,427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etah News: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद 2022 के चुनाव में कई जिलों में सपा प्रत्याशियों के साथ बदसुलूकी करने के मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा चर्चित हो गया एटा में सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह से मारपीट का. 21 मार्च को एटा कलेक्ट्रेट में नामांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंचे उदयवीर सिंह से पहले तो पर्चा ही छीनकर फाड़ दिया गया. आरोप यह भी है कि उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे. इसी क्रम में अब सपा प्रत्याशी से मारपीट करने वालों के खिलाफ एटा कोतवाली में धारा 147,427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं नामांकन पत्र

बता दें कि दो सदस्य वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में अपने नामांकन पत्रों को जमा किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए हैं. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है. इसी बीच नामांकन पत्रों की जांच शुरू होते ही फिर से विवाद शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी का एक दल चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत भी दर्ज करने भी पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी के नेतृव में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Also Read: UP MLC Election: मथुरा-एटा-मैनपुरी से BJP के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनना तय, सपा को लगा झटका
नामांकन पत्रों की जांच में भी मारपीट

इसी क्रम में एटा में मंगलवार को मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के तहत हो रहे एमएलसी चुनाव के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान दोबारा हंगामा मच गया. आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की है. इस दौरान सपा प्रत्याशियों के कपड़े फट गए, उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि इस बीच पुलिस ने बचाव कार्य के लिए कुछ नहीं किया.

Also Read: यूपी एमएलसी चुनाव में नामांकन के दौरान कई जगह बवाल, एटा में सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह से छीना गया पर्चा
इन दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय

मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए. सपा से प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र जमा किए. भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने नामांकन किया था. अब भाजपा के अलावा अन्य सभी के पर्चे रद्द होने के बाद दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. सपा के भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें