7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: अवैध खनन ऑडियो वायरल कांड में बड़ी कार्रवाई, दोषी पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

वाराणसी अवैध खनन ऑडियो कांड में वाराणसी ग्रामीण एसपी ने एक चौकी इंचार्ज और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है.

Varanasi News: वाराणसी अवैध खनन के ऑडियो वायरल कांड में वाराणसी ग्रामीण एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी इंचार्ज और दो सिपाही को एसपी ग्रामीण ने निलंबित कर दिया है. साथ ही सभी के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी है.

मामले की जांच के आदेश जारी

राजातालाब थाने के पुलिसकर्मी का ऑडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो में पुलिसकर्मी अवैध खनन से जुड़े लोगों से बातचीत करने सुना जा सकता है. ऑडियो सोशल मीडिया वायरल होते ही हड़कंप मंच गया. आडियो वायरल होने पर एसपी ग्रामीण ने पूरे मामले में सीओ सदर को जांच के आदेश दिया.

ऑडियो में पैसे के लेन देन की बात

सीओ सदर की जांच में मातलदेई चौकी इंचार्ज उमेश राय, मुख्य आरक्षी दयानंद यादव, आरक्षी शशिपाल द्वारा अवैध खनन प्रकरण में भूमिका संदिग्ध पाई गई. सिपाही और अवैध खनन से जुड़े लोगों के बीच बातचीत में दो-दो हजार रुपए वसूलने की बात का ऑडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिसकर्मियों के दो ऑडियो वायरल हुए थे. पुलिसकर्मी टैक्टर और जेसीबी मालिकों से बातचीत करने वाले दीवान सिपाही थाने के बताए गए थे.

Also Read: Varanasi News: चार पहिया वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाकर चल रहे नेता, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
निलंबित पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने जांच का जिम्मेदारी सीओ सदर अखिलेश राय को सौंपी थी. सीओ की जांच में सिपाही और जेसीबी मालिकों की बातचीत सही पाई गई. जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. फिलहाल, मामले में अब सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें