22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: अब घर में बैठकर जान सकते हैं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, जानिए पूरी प्रक्रिया

UP News, Corona Virus Report, Covid-19, Latest Updates: यूपी में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हर दिन बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन (New Guidelines of Corona Virus) जारी की है. साथ ही सरकार की वो तमाम उपाये कर रही है जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकले. इसी कड़ी में यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी में लोगों को कोरोना की रिपोर्ट घरों में ही मुहैया कराने की नई व्यवस्था की है.

UP News, Corona Virus Report, Covid-19, Latest Updates: यूपी में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हर दिन बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन (New Guidelines of Corona Virus) जारी की है. साथ ही सरकार की वो तमाम उपाये कर रही है जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकले. इसी कड़ी में यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी में लोगों को कोरोना की रिपोर्ट घरों में ही मुहैया कराने की नई व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत जो लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं, उन्हें उसकी रिपोर्ट अब घरों में ही मिल जाएगी.

सरकार ने लांच की वेबसाइट (Government launched website): कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाने के लिए अब लोगों को जांच सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. यूपी सरकार की नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों को कोविड-19 (Covid-19, Corona Test) हो हुआ है वो घर बैठे ही वेबसाइट के जरिए अपना रिपोर्ट देख सकते हैं. लोग इस वेबसाइट में अपना फोन नंबर डालकर आसानी से अपना रिपोर्ट देख सकते है. बता दें, यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करवा रही है.

कैसे देखें अपनी रिपोर्ट (How to see your report): यूपी में जिन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है वो सरकार की लांच आधिकारिक वेबसाइट https://labreports.upcovid19tracks.in/ पर क्लिक कर अपनी रिपोर्ट देक सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा. इसके बाद लोग देख सकते है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव.

हर दिन बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा (Number of infected people is increasing) : गौरतलब है कि यूपी में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना संक्रमण के 6,023 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि, प्रदेश में बीते दिन में कुल 1,86,948 सैम्पलों की जांच की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि, यूपी में अब तक कुल 3,59,42,111 सैम्पल की जांच की गई है.

Also Read: UP Panchayat Election 2021: दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानिए कितने लोगों ने भरा पर्चा, कब होगा चुनाव

कितने लोगों ने ली वैक्सीन (How many people took the vaccine) : वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एसीएस अमित मोहन प्रसाद प्रदेश में अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है. इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Also Read: सपा के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी, मुलायम की भतीजी को दिया जिला पंचायत का टिकट, जानिए क्यों आई चाचा-भतीजी के रिश्ते में तल्खी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel