13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की नहीं फिक्र, विश्व गुरु बनने का देख रहे सपना-पवन खेड़ा

रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है. वहीं मोदी सरकार भारतीयों को यूक्रेन से निकालने में जुटी हुई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

Lucknow News: रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध चलते आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर में रूस की आर्मी का हमला लगातार जारी है. वहीं मोदी सरकार भारतीयों को यूक्रेन से निकालने में जुटी हुई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

यूक्रेन में फंसे 1,173 लोग उत्तर प्रदेश से- पवन खेड़ा

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं, इनमें 1,173 लोग केवल उत्तर प्रदेश से हैं. भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत के लोग पोलैंड के बॉर्डर पर जाएं, वहां से भारत आने की व्यवस्था की जा रही है. जब लोग पोलैंड के बॉर्डर पर पहुंचे, तो दूतावास में फोन उठना ही बंद हो गया, जिस सरकार को अपने बच्चों और नागरिकों की फ्रिक न हो, वह विश्व गुरु बनने का सपना देख रहा हो, यह कितना हास्यपद होगा.

गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने का उठाया मुद्दा

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के दावे झूठें और आंकड़े किताबी हैं. उन्होंने कहा कि क्या क्या भूल जाए उत्तर प्रदेश? क्या गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से सैकड़ों बच्चों की मौत भूल जाए? क्या मां गंगा के आंचल को रामनामी मान कर अपने आप को ढांपती हज़ारों लाशें भूल जाए? क्या प्रवासियों का हज़ारों किलोमीटर का वो पैदल सफ़र भूल जाए जो आपकी नासमझी की वजह से मजबूरन तय करना पड़ा? या काशी विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का विरोध करती बच्चियों पर बरसाई गई लाठियां भूल जाए.

Also Read: Russia-Ukraine war: छात्रों की वापसी और विश्व शांति के लिए अलीगढ़ में किया गया महाविष्णु यज्ञ
बेरोजगारी के मामले पर सरकार घेराव

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में हुई वो हत्या भूल जाएं, जो पुलिस के हाथों की गई? क्या यह भी भूल जाएं कि आपने ना केवल फसलें तबाह कर दीं; आपने हमारी नौजवान नस्लें भी तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी? बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कितनी सरकारी भर्तियां हुईं, इसका जवाब सरकार से नहीं देते बनता। पूर्वांचल में कोई एक उद्योग सरकार ने खोला हो तो बताओ ? ऐसा कोई उद्योग, जिससे पूर्वांचल के एक हज़ार नौजवानों को नौकरी मिली हो?

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel