28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM योगी का निर्देश, 5 अगस्त से शुरू की जाए ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया, कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

Uttar Pradesh News : यूपी बोर्ड (UP Board) के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने को कहा है.

Uttar Pradesh News : यूपी बोर्ड (UP Board) के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने को कहा है. उन्होंने स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू करने करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए. सभी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जाए.


16 अगस्त से शुरू हो पठन-पाठन

सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा, माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए. उन्होंने कहा, 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हो. उच्च शिक्षण संस्थानों में भी पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए.

Also Read: School Reopen: UP में 16 अगस्त से खुल जायेंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें यह बात
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से हो अनुपालन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. उन्होंने प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

टीकाकरण के लिए लगे विशेष शिविर

मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाए जाएं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए. उन्होंने कहा, सभी परिषदीय विद्यालयों में सफाई/सैनिटाइजेशन कराया जाए. शौचालयों की साफ-सफाई हो, कक्षाएं भी स्वच्छ रहें. बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए.

Also Read: कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, अब मुहर्रम के जुलूस पर लगाई रोक, भड़के कल्बे जवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें लोक भवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान कही. बैठक में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें