20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Noida News: सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा के पहले डेटा सेंटर का करेंगे उद्घाटन, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे. वह यहां ग्रेनो में हीरानंदानी ग्रुप की डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा गंगाजल परियोजना और फ्लैटेड फैक्टरी परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 4.30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे.

Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे. वह यहां ग्रेनो में हीरानंदानी ग्रुप की डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा गंगाजल परियोजना और फ्लैटेड फैक्टरी परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 4.30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे.

तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी

डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचेंगे. यहां तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे जहां, वे रात्रि प्रवास करेंगे. इसके बाद अगने दिन एक नवंबर को सुबह करीब 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे. मुख्यमंत्री यहां इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 1 नवंबर को नोएडा में होंगी. यहां वह वाटर वीक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगी.

रूट डायवर्जन को लेकर दिशानिर्देश जारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. नोएडा में एक नवंबर को वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

एक साथ चलेंगी 12 फैक्टरी

बता दें, यूपीसीडा ने कासना स्थित साइट फास्ट में तीन मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी बनाकर तैयार की है. इस बिल्डिंग में एक फ्लोर पर चार हॉल बनाए गए हैं. कुल 12 फैक्टरी एक साथ चलेंगी. यहां उद्यम की जरूरतों को ध्यान में रखकर सभी तैयारियां की गई है. यूपीसीडा के क्षेत्रीय अधिकारी प्रबंधक अनिल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, फ्लैटेड फैक्टरी को रेंट पर दिया जाएगा.

नोएडा में पहला डेटा सेंटर पार्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में नोएडा के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. डेटा सेंटर का निर्माण 2021 की शुरुआत में हीरानंदानी समूह की मुंबई स्थित सहायक कंपनी Yotta द्वारा शुरू किया गया था. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह नोएडा में पहला डेटा सेंटर पार्क होगा. इसमें छह परस्पर जुड़ी इमारतें होंगी और 30,000 रैक की क्षमता की पेशकश करेगा जो 250 मेगावाट से अधिक बिजली द्वारा संचालित किया जा सकता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel