Noida News: उत्तर प्रदेश का नोएडा इस समय काफी चर्चा में आ गया है. कारण हैं क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम और उनका मोबाइल. फेसबुक पर लाइव लिसिप्रिया कंगुजम का मोबाइल चोरी हो गया है. इसके बाद से सोशल मीडिया में यूपी में अपराधियों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. सेलिब्रेटीज भी इसे लेकर तरह-तरह से आलोचना कर रहे हैं. इसे लेकर यूपी कांग्रेस ने भी हल्ला बोल दिया है.
इस पर तंज करते हुए यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, '...और अमित शाह बोलते हैं की रात 12 बजे भी उत्तर प्रदेश की सकड़े महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं...लाइव छिनैती. घटना प्रख्यात क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया के साथ हुई है.' वहीं, लिसिप्रिया कंगूजम ने लिखा, 'नमस्ते नोएडा पुलिस! यह बहुत जरूरी है. मेरा मोबाइल फोन (10 मिनट पहले) दो बाइक सवार चोरों ने छीन लिया था, जब मैं बेलाना स्ट्रीट मार्केट, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 16 बी के सामने निराला एस्पायर के सामने अपने फेसबुक पर लाइव जा रहा था. कृपया मेरी मदद करें!' इसके जवाब में थाना प्रभारी बिसरख को निर्देशित कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.