7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में जैपेनीज इंसेफेलाइटिस बुखार से बच्चे की मौत, जानें क्या हैं लक्षण

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए एक बच्चे में जापानी बुखार की पुष्टि हुई, जिसके बाद इलाज शुरू किया गया, हालांकि, बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार शाम को बच्चे की हालत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.

Aligarh News: जनपद बदायूं के एक 6 महीने के बच्चे को जापानी बुखार की शिकायत होने पर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसरा इलाज चल रहा था. इस बीच इलाज के दौरान बच्चे के अधिक तबीयत बिगड़ी और कल यानी 5 अगस्त को मृत्यु हो गई. बच्चे का इलाज 23 जुलाई से चल रहा था.

23 जुलाई को बदायूं में बिगड़ी बच्चे की तबीयत

बदायूं के दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू निवासी शमशाद के 6 महीने के बेटे अदनान की 23 जुलाई को तबीयत बिगड़ गई थी. परिवार वालों ने बच्चे को पहले गांव के किसी झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया, जहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी थी.

बदायूं से अलीगढ़ मेडिकल में किया गया रेफर

जब झोलाछाप के इलाज से बच्चे की तबीयत नहीं सुधरी, तो बदायूं के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चे को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर बच्चे की जांच कराई गई. जांच में बच्चे को जापानी बुखार के होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इलाज शुरू किया गया, हालांकि, बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार शाम को बच्चे की हालत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.

गांव में टीम भेजकर कराई जाएगी जांच

जापानी बुखार से बच्चे की मौत के मामले में अलीगढ़ के सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने प्रभात खबर को बताया कि, मामला बदायूं का है, वहां का स्वास्थ्य विभाग जो भी जांच है, वह कराएगा, पर अलीगढ़ में अभी ऐसा कोई मामला नहीं है, फिर भी एहतियात बरता जाएगा. बदायूं के जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. तहसीन ने कहा कि गांव में टीम भेजकर जांच-पड़ताल कराएंगे.

जापानी बुखार के लक्षण

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही गर्मी के बीच बरसात के दिन शुरू होते हैं, वैसे ही मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां फैलती हैं. डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के साथ एक और बीमारी होती है जैपेनीज इंसेफेलाइटिस (Japanese encephalitis) यानी जापानी बुखार. जापानी बुखार फ्लेवीवायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है. यह संक्रमण वाला बुखार है, जिसमें मरीज को तेज बुखार आता है. ये बुखार ग्रामीण इलाकों में अधिक होता है.

जैपेनीज इंसेफेलाइटिस के शुरुआती लक्षणों में अक्सर बुखार, सिरदर्द और उल्टी शामिल होती है. अगले कुछ दिनों में मानसिक स्थिति में बदलाव, तंत्रिका संबंधी लक्षण, कमजोरी और गति संबंधी विकार विकसित हो सकते हैं. ये बुखार बच्चों में अधिक देखा जाता है.

रिपोर्ट-चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें