22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बदायूं में चूहे के हत्यारे पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

Badaun News: यूपी के बदायूं में एक शख्स ने चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में डुबा कर मार दिया. युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया. मामले में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तार लिया गया.

Badaun News: यूपी के बदायूं में एक शख्स ने चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में डुबा कर मार दिया. युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया.  मामले में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आईपीसी की धारा 429 क्रूरता की रोकथाम की धारा 11 (1) (1) के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, चूहे को मारने की घटना बीते गुरुवार शाम की है.  जहां शिकायतकर्ता विकेंद्र शर्मा ने बताया कि, मनोज को चूहे फेंकते देख वह उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शर्मा ने कहा कि, मुझे पता है कि चूहों को मारने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन मैं यह देखकर बहुत ही ज्यादा हैरान रह गया कि आरोपी मनोज ने चूहे को इतनी निर्दयता से क्यों मारा. घटना से आहत होकर मामले में केस दर्ज कराया.

आईवीआरआई में चूहे का हुआ पोस्टमार्टम

चूहे के शव का पोस्टमार्टम आईवीआरआई यानी प्रमुख भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में कराया गया. 4 से 5 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी मनोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel