10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा की हार के लिए मीडिया भी जिम्मेदार, मायावती बोलीं- पार्टी प्रवक्ता TV डिबेट में नहीं होंगे शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च घोषित किए जा चुके हैं. योगी सरकार एक बार फिर पूर्णबहुमत के साथ वापसी कर चुकी है. वहीं बसपा को भारी नुकसान के साथ सिर्फ दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने पार्टी की हार के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया है.

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को ही घोषित किए जा चुके हैं. योगी सरकार एक बार फिर पूर्णबहुमत के साथ वापसी कर चुकी है. वहीं बसपा को भारी नुकसान के साथ सिर्फ दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने पार्टी की हार के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया है.

बसपा के प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं होंगे शामिल

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है. वह किसी से भी छिपा नहीं है. इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान और सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे.

EVM के मामले में अखिलेश ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है.

Also Read: UP Election Results 2022: दलितों की राजधानी में नहीं चला बसपा सुप्रीमो मायावती का जादू, ऐसा रहा प्रदर्शन
यूपी में भाजपा को 273 सीट

इधर, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं. योगी आदित्यनाथ के सिर पर दोबारा सीएम का सरताज सजना तय है. इस बीच उन्होंने राज्यपाल को नई सरकार के गठन के लिए इस्तीफा भी सौंप दिया है. मंत्रिमंडल के गठन के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. होली के बाद शपथ ग्रहण की तैयारी है. हालांकि, इस पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यूपी में भाजपा को 273 सीट मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें