Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां भाई ने ही अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया.और उसके शव को कमरे में ही दफना दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्ज में ले लिया है और जांच में जुट गई है.
दरअसल यह पूरा मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के परली गांव का है. हिमांशु सिंह नाम के 23 वर्षीय भाई ने अपनी ही सगी 20 वर्षीय बहन को मौत के घाट उतार दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाई हिमांशु सिंह अपनी बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज था. जिसके चलते हिमांशु ने अपनी बहन को गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं उसके शव को घर के कमरे में ही दफना दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. और आरोपी हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
भाई-बहन के बीच होती थी लड़ाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन करीब 6 साल से एक साथ रहते थे. दोनों के माता-पिता की मौत हो चुकी थी. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई होती थी. कई बार विवाद इस कदर बढ़ जाता था कि आसपास के लोग दोनों को समझाते थे.
घर से गायब रहती थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हिमांशु दुबग्ग सब्जी मंडी से लोडर की गाड़ी चला कर जब घर आता था तो बहन घर पर नहीं दिखती थी. जब बहन घर आती थी तो उससे पूछा करता था कि कहां गई थी? जिसपर दोनों के बीच लड़ाई होती थी. 24 दिसंबर (शनिवार) की शाम को आरोपी ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.
ऐसे हुआ खुलासा
गांव के प्रधान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लड़की नहीं दिखाई नहीं दे रही थी. मैंने कई बार हिमांशु से पूछा भी. लेकिन वह कुछ बताया नहीं. मुझे शक इसलिए हुआ क्योंकि दोनों के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती थी. जिसके बाद मैंने 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब कमरे की जमीन को खोदा तो युवती की लाश मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.