10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसद घनश्याम लोधी को मिली धमकी, CM योगी भी निशाने पर, खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी, यहां से जुड़े तार

शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस नंबर से सांसद के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया और कॉल की गई, वह उड़ीसा का है. संभावना है कि यह कॉल पाकिस्तान से की जा रही है और इसके लिए वीओआईपी तकनीक का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हैं.

Lucknow: प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के व्हाट्सऐप पर तीसरी बार धमकी भरा मैसेज आया है. इस बार सांसद घनश्याम सिंह लोधी से केस वापस लेने को कहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने की बात कही गई है. इसके बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने उनके लिए एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था कर दी है. पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.वहीं सांसद घनश्याम सिंह लोधी का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

वीओआईपी तकनीक का किया जा रहा इस्तेमाल

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से सांसद के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया और कॉल की गई, वह उड़ीसा का है. नंबर मिलने पर वह बंद मिलता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह कॉल पाकिस्तान से की जा रही है और इसके लिए वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया.

पहली धमकी मिलते ही पुलिस को दी जानकारी

घनश्याम सिंह लोधी को पहली धमकी बीती 5 जनवरी को दी गई थी, जब उनके व्हाट्सऐप नंबर पर लश्कर-ए-खालसा संगठन से संदीप सिंह खालिस्तानी नामक युवक ने धमकी भरे मैसेज भेजे थे. सांसद ने इस मैसेज के बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. इसके उन्हें एक बार फिर धमकी भरे मैसेज मिले और उसमें केस वापस लेने की बात कही गई थी.

आलाधिकारी ले रहे मामले की जानकारी

सांसद के मुताबिक मैसेज आने के साथ दो बार व्हाट्सएप कॉल भी आई, जिसे उनके बेटे अजय लोधी रिसीव किया. फोन करने वाले ने केस वापस लेने को कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने की बात कही. इसके बाद एडीजी बरेली जोन पीसी मीना और डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश के बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हो गई. आलाधिकारी लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं.

देश के बाहर से दी जा रही धमकी

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में लगातार छानबीन की जा रही है. अभी तक यह जानकारी मिली है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा रहा है वह उड़ीसा का है और दो सप्ताह से बंद है. व्हाट्सएप कॉल पर भी बंद मिलता है. इस बात की पूरी संभावना है कि सांसद को धमकी देश के बाहर से दी जा रही है और इसके लिए वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: Lucknow: पुलिस मुख्यालय का घेराव करने वाले सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, ऋचा राजपूत की नहीं हुई गिरफ्तारी
सांसद बोले-सरकारी एजेंसिंया कर रहीं अपना काम

घनश्याम सिंह लोधी ने इस मामले में कहा, ‘हमारी सरकारी एजेंसियां हैं. वह अपना काम कर रही हैं. हमने पहले ही इस मामले में एफआईआर करा दी थी. एफआईआर कराने के बाद भी धमकी मिली कि एफआईआर वापस लीजिए नहीं तो हम आपके पूरे परिवार को मार देंगे. उसके बाद फिर उनकी कॉल आई और कॉल आने के बाद मैसेज भी आया. उसमें भी धमकी दी है और कहा कि आप भी निशाने पर हैं और आप के मुख्यमंत्री भी निशाने पर हैं.’

लोकेशन की जा चुकी है ट्रेस

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी रामपुर अनुज चौधरी ने बताया कि इस तरह के मामले कई जगह से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रामपुर में हमारी पुलिस टीम लगी हुई है. कई एजेंसियां भी लगी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है. लेकिन, अभी उसे बताना सुरक्षा के दृष्टि से ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें