23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Azamgarh By Election Result 2022 Live: सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी खिला कमल, निरहुआ ने किया जीत का एलान

Azamgarh By Election Result 2022 Live: आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आज यानी 26 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

लाइव अपडेट

निरहुआ 11212 वोटों से जीते

आजमगढ़ में बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. आजमगढ़ में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ ने 11212 वोटों से जीत हासिल की.

निरहुआ ने किया अपने जीत का एलान

चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 289572 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 260274 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 186288 वोट प्राप्त हुए हैं.

भाजपा दो लाख से ज्यादा वोट मिले

आजमगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी निरहुआ लगातार आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ में बीजेपी 2 लाख 78 हजार वोट मिले हैं. वोटो की गिनती अभी जारी है.

आजमगढ़ में बीजेपी 12,301 वोटों से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. आजमगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी निरहुआ लगातार आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ में बीजेपी 12,301 वोटों से आगे चल रही है. यहां दिनेश लाल निरहुआ ने सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 12,301 वोटों से आगे पीछे कर दिया है.

आजमगढ़ 2 बजे तक किस पार्टी को मिले कितने वोट

यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 225912 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 215004 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 186288 वोट प्राप्त हुए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 13,121 वोटों से आगे

आजमगढ़ में भी बीजेपी लगातार जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 13,121 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं.

BJP प्रत्याशी निरहुआ 5 हजार वोट से आगे

यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 193802 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 186578 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 163143 वोट प्राप्त हुए हैं.

दिनेश लाल यादव निरहुआ 3002 वोटों से आगे

आजमगढ़ में सपा-बीजेपी के बीच लगातार कांटे की टक्कर जारी है. हालांकि, अभी भी बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे चल रहे हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ 3002 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं.

दिनेश यादव 1935 वोटों से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश यादव निरहुआ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, बीजेपी और सपा के बीच यहां कोई बड़ा अंतर नहीं है. दिनेश यादव 1935 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दिनेश यादव निरहुआ एक बार फिर निकले आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश यादव निरहुआ एक बार फिर आगे निकल गए हैं. निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 7 हजार वोट से पीछे छोड़ दिया है.

आजमगढ़ में अब तक किस प्रत्याशी को मिलने कितने वोट

यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 116106 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 111076 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 92507 वोट प्राप्त हुए हैं.

आजमगढ़ में सपा-बीजेपी में वोटों का अंतर कम हुआ

आजमगढ़ और रामपुर की सीट पर सपा की बढ़त जारी है. आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. हालांकि, यहां सपा-बीजेपी में वोटों का अंतर कम हुआ है. धर्मेंद्र यादव 672 मतों से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में सपा 9231 मतों से आगे

सपा ने दोनों सीटों पर इस समय बढ़त बनाई है. आजमगढ़ और रामपुर में सपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ में सपा 9231 मतों से आगे चल रही है. जबकि, रामपुर में सपा 8,221 वोटों से आगे चल रही है. आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. वहीं रामपुर में आसिम राजा आगे चल रहे.

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव फिर निकले आगे

यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आसिम राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं।

पहले राउंड में बीजेपी को मिले 3742 वोट

आजमगढ़ उपचुनाव के लिए पहले राउंड में बीजेपी को 3742 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 1240 वोट मिले हैं. इसके अलावा बहुज समाज पार्टी को 1300 वोट प्राप्त हुए हैं.

आजमगढ़ में तीसरे राउंड की गिनती पूरी

आजमगढ़ उपचुनाव के लिए तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दिनेश लाल निरहुआ 5 हजार वोट से आगे

आजमगढ़ में वैलेट पेपर की काउंटिंग जारी है. अब तक के रुझान में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 5 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव हैं, जबकि बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर हैं. यहां काउंटिंग 45 मिनट की देरी से शुरू हुई है.

धर्मेंद यादव 1 हजार वोट से आगे

आजमगढ़ में वैलेट पेपर की काउंटिंग जारी है. इस दौरान धर्मेंद यादव 1 हजार वोट से आगे चल रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल दूसरे नंबर हैं, जबकि बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर हैं. यहां काउंटिंग 45 मिनट की देरी से शुरू हुई है.

धर्मेंद यादव को मिली स्ट्रांग रूम में जाने की इजाजत

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोक दिया गया है. पुलिस के रोके जाने के बाद भी सपा प्रत्याशी स्ट्रांग रूम में जाने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों पर घोटाला करने और मशीने बदलने का आरोप लगाया. हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें स्ट्रांग रूम में जाने की इजाजत मिल गई.

धर्मेंद यादव ने लगाया मशीनें बदलने का आरोप

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोक दिया गया है. पुलिस के रोके जाने के बाद भी सपा प्रत्याशी स्ट्रांग रूम में जाने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों पर घोटाला करने और मशीने बदलने का आरोप लगाया.

आज प्रदेश भर में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में आज यानि 26 जून (रविवार) को प्रदेश भर में शराब की दुकानों (Liquor Shop Closed) का शटर डाउन रहेगा. रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी. आबकारी विभाग के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद रखते हुए 'ड्राई डे' मनाने का निर्णय लिया गया है.

आजमगढ़ में सपा, बसपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला

आजमगढ़ में मुख्य मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ, जबकि बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच माना जा रहा है. आज शाम को तय हो जाएगा की आजमगढ़ का नया सांसद कौन होगा.

Azamgarh Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव का मतदान 26 जून को खत्म हो गया. आजमगढ़ में शाम 6 बजे तक 49.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. यहां पांच विधानसभाएं हैं-मुबारकपुर, आजमगढ़, मेंहनगर, सगड़ी और गोपालपुर. आजमगढ़ में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. आजमगढ़ सीट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी. ऐसे में अब यहां पर सपा और अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना आज

आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आज यानी 26 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं. सभी कक्षों में 14-14 टेबलों पर मतगणना शुरू होगी. इस दौरान एसडीएम और एआरओ मौजूद रहेंगे. बता दें कि उपचुनाव की मतगणना 31 से 35 राउंड तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें