Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. समय-समय पर पार्टी नेताओं की एक दूसरे से नारजगी सामने आती रहती है. वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खान की भी पार्टी के कुछ दिग्गजों से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. अब उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्बदुलाह आजम खान ने पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रवक्ताओं ने आजम खान तक पहुंचने की कोशिश की तो फिर बात दूर तक चली जाएगी.
अब्दुल्लाह आजम ने ट्वीट कर कहा कि अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है,ये वही लोग है जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के ज़िम्मेदार है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे चेतावनी भरी लहजे में कहा कि मेरी ऐसे लोगों से गुज़ारिश की वो अपने स्तर तक की बात करे, आज़म खां साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी. माना जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम के निशाने पर संभवतः उदयवीर पर हैं. हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है.
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उन्होंने एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के उत्पीड़न की शिकायत की थी. इस पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि 'न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खां साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम...और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?' शिवपाल यादव के इस बयान पर मचे घमासान के बीच सपा के एक पूर्व एमएलसी ने बुधवार को मीडिया में बयान दिया था. जिसके बाद अब्दुल्लाह आजम का ये ट्वीट सामने आया है.