Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीति का पर्याय बने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. सबसे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, उनसे मिलने पहुंचे. इसके बाद 24 अप्रैल को सपा का प्रतिनिधिमंडल आजम खान से मिलने पहुंचा, ये बात अलग है कि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. ऐसे में अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे जिला कारागार में बंद आजम खान से मुलाकात करेंगे.
आजम खान से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता
अगर आपसे कोई पूछे इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या चल रहा है, तो बिना किसी झिझक के कह दीजिए 'आजम खान', दअरसल, जबसे यह खबर सामने आई है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तब से मिलने वालों की लाइन सी लग गई है. कुछ नेता किसी तरह आजम खान से मिल पा रहे हैं, तो कुछ बिना मिले ही सरकार को कोसते हुए वापस लौट आ रहे हैं.
शिवपाल यादव की आजम खान से 1 घंटे हुई थी मुलाकात
22 अप्रैल को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (shivpal yadav) अचानक आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंच गए. जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आजम खान का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा, और अब उन्होंने उनकी मदद करने का मन बना लिया है.
शिवपाल ने आजम खान को न्याय दिलाने की कही बात
उन्होंने आगे कहा कि, सपा के वरिष्ठ नेता हैं आजम खान, लेकिन सही समय पर पार्टी ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि, अब आजम को लेकर सीएम योगी से बात करूंगा, ताकी जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिल सके. उन्होंन सपा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को आजम को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करना चाहिए था. आगे की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि सही समय पर सबकुछ पता चल जाएगा.
आजम के मीडिया प्रभारी ने सपा के लेकर दिया था बयान
दरअसल, आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, आज़म खान के मीडिया प्रभारी ने हाल ही में सपा से नाराजगी के संकेत दिए थे. वहीं दूसरी ओर आजम के समर्थक लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. अगर इन दोनों खबरों को जोड़कर देखा जाए तो यह समाचार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के लिए चिंता का गंभीर विषय है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. यही कारण है कि 24 अप्रैल को सपा विधायकों के साथ पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा सीतापुर जेल पहुंचे थे. हालांकि, अखिलेश यादव का कहना है कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, और आजम खान आज भी पार्टी के नेता हैं.
सपा नेता रविदास मल्होत्रा से नहीं मिले आजम खान
जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक की आजम खान से मुलाकात नहीं हुई तो उन्होने जेल प्रशासन को कोसना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आजम खान की तबीयत खराब है और वह सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश के तहत सपा नेता आजम खान 26 महीने से जेल में बंद हैं. उन पर छोटे-छोटे मुकदमे लगाए गए हैं.