13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: आयशा को AMU के डॉक्टर्स ने दिया नया जीवन, क्रिटिकल सर्जरी से बची मासूम की जान

एएमयू (AMU) के जेएनएमसी (JNMC) में तीन साल की एक बच्ची को दुर्लभ सर्जरी कर बचा लिया गया. बच्ची की त्वचा नीली पड़ रही थी. जन्म से बच्ची का हार्ट वॉल्व भी खराब था. हालत भी लगातार बिगड़ती जा रही थी.

Aligarh News: डॉक्टर को यूं ही भगवान का दूसरा रूप नहीं कहते. लोगों का विश्वास और उम्मीदों को डॉक्टर हमेशा से खरे उतरने की जी जान से कोशिश करते हैं, जिसमें वह सफल भी होते हैं. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां एएमयू (AMU) के जेएनएमसी (JNMC) में तीन साल की एक बच्ची को दुर्लभ सर्जरी कर बचा लिया गया. बच्ची की त्वचा नीली पड़ रही थी. जन्म से बच्ची का हार्ट वॉल्व भी खराब था. हालत भी लगातार बिगड़ती जा रही थी.

तीन साल की आयशा को मिला नया जीवन

बाराबंकी की रहने वाली आयशा की त्वचा नीली पड़ रही थी और वह भोजन के बीच तेजी से सांस लेने, पसीना निकलने और वजन नहीं बढ़ने की समस्या से ग्रस्त थी. बच्चे का हार्ट वॉल्व जन्म से ही खराब था. एएमयू के जेएनएमसी में 6 घंटे की लंबी दुर्लभ सर्जरी की गई, जिसके बाद लड़की की हालत में सुधार है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग शुरू, 6 पोइंट के साथ छर्रा लायन सबसे आगे
इन डॉक्टरों ने आयशा को दिया नया जीवन

डॉ मानेक यादव, डॉ शमायल रब्बानी, डॉ. सरताज गुरु ने आयशा की बड़ी धमनियों की सफलतापूर्वक सर्जरी की, जो हृदय में वेध और फुफ्फुसीय वॉल्व के स्टेनोसिस से फट गई थीं. डॉ. शाद अबकरी, डॉ. मोइज़ क़दवई ने लड़की का उपचार किया. ऑपरेशन के दौरान डॉ. दीप्ति चन्ना कार्डियक एनेस्थेटिस्ट थीं. डॉ. साबिर अली खान ने रोगी के परफ्यूजन की व्यवस्था की. ऑपरेशन के बाद बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग और डॉ. असमा ने बच्ची की देखभाल की, जबकि डॉ. मेहताब अहमद ने कार्डियक सीटी की.

Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगा AMU के सिटी स्कूल का नाम, दान में मिली जमीन
बड़ी से बड़ी सर्जरी मुफ्त

फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. राकेश भार्गव और जेएनएमसी के प्रिंसिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि, एएमयू के जेएनएमसी में सर्जरी कराने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से हैं और भारत सरकार की आरबीएस योजना के लिए मुफ्त सर्जरी एक बड़ी राहत है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel