24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ऐसी दिखती है अमृत भारत ट्रेन और यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं? जानें

आखिर इस ट्रेन में ऐसा क्या खास है जो ये इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है? इससे संबंधित एक वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी की है जिसे देखकर यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन कितनी खूबसूरत है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

Amrit Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के बाद से एक ट्रेन की चर्चा हर तरफ हो रही है, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन. इसे यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इसी दौरान वह अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे. आखिर इस ट्रेन में ऐसा क्या खास है जो ये इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है? क्या इसमें भी वंदे भारत ट्रेन जैसी सुविधा है या उससे भी बढ़कर. इससे संबंधित एक वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी की है जिसे देखकर यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन कितनी खूबसूरत है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. जारी वीडियो में ट्रेन से जुड़ी कई खूबियां उन्होंने खुद बताई है. उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रेन दिल्ली से कोलकाता जैसे लंबी दूरी तय करे तो उसमें करीब 2 घंटे का समय बचाएगी. आइए सबसे पहले देखते है वीडियो.

ट्रेन के भीतर मौजूद सुविधाएं

  • जनरल बोगी में जो ऊपर वाली सीट है उसके ऊपर कुशनिंग की गई है

  • टॉयलेट का डिजाइन एकदम नए तरह से जिससे कम से कम पानी की जरूरत पड़े और पानी की बचत हो

  • अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल रन बहुत संतोषजनक और उत्साह बढ़ाने वाला रहा है

  • देश की पहली अमृत भारत ट्रेन दिल्ली और दरभंगा के बीच फर्राटा भरेगी

  • ड्राइवर केबिन में AC लगाया गया है, आरामदायक सीट बनाई गई है

  • इस ट्रेन में कवच शुरू से फिटेड है

  • हर एक सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट

  • हर एक सीट के पास पानी की बोतल रखने की सुविधा

Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी

अयोध्या रेलवे स्टेशन भी सजकर तैयार

इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी अयोध्या से करेंगे. जानकारी हो कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. जिसके लिए कई खास तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में अयोध्या रेलवे स्टेशन में कई खास सुविधाएं भी की है. आइए जानते है कि यहां आने वाले लोगों को क्या खास सुविधा मिलने वाली है.

  • अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा

  • बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकान

  • स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है

  • स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत और नयी सुविधाओं के निर्माण पर 241 करोड़ रुपये की लागत

  • पहली मंजिल पर भी आकर्षक ‘प्रतीक्षा कक्ष’ का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें